JOBS

12वीं के बाद कैसे बन सकते हैं? होम्योपैथी डॉक्टर

Share News
5 / 100

 दिल्ली (How to become Homeopathy Doctor). मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के पास ऑप्शन की कमी नहीं है. हर साल 10-12 लाख स्टूेडेंट्स नीट परीक्षा देते हैं. इसमें कम स्कोर होने पर भी उनका सपना टूटता नहीं है. एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिलने पर स्टूडेंट्स बीडीएस, बीएएमएस और बीएचएमएस जैसे कोर्सेस में दाखिला लेकर डॉक्टर बन जाते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी मेडिकल स्टूडेंट्स हैं, जो खासतौर पर आयुर्वेद या होम्योपैथी कोर्स में ही एडमिशन लेते हैं.

पीसीओएस, डायबिटीज, थायरॉइड जैसी तमाम बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए होम्योपैथिक इलाज बेहतर माना जाता है (Career in Homeopathy in Hindi). होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए BHMS कोर्स करना जरूरी है. इसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS Full Form) है. यह अंडर ग्रेजुएट होम्योपैथिक मेडिकल कोर्स है. बीएचएमएस कोर्स 5 साल का होता है. इसमें इंटर्नशिप भी शामिल है.

BHMS Course Eligibility Criteria: BHMS कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
होम्योपैथिक डॉक्टर बनने या BHMS कोर्स करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक व उम्र संबंधी योग्यता तय की गई है. होम्योपैथी कोर्स विदेश से भी कर सकते हैं.

  1. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलाॅजी के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 पास होना जरूरी है.
  2. 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
  3. NEET में न्यूनत स्कोर अनिवार्य हैं यानी नीट परीक्षा देनी ही पड़ेगी.
  4. आवेदकों की उम्र 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
  5. कुछ मेडिकल इंस्टीट्यूट में विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा भी होती है.
  1. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
  2. टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है.
  3. LOR और SOP के साथ IELTS, TOEFL जैसे अंग्रेजी लैंग्वेज टेस्ट में अच्छा स्कोर होना अनिवार्य है.

होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए क्या पढ़ना होगा?
होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए बीएचएमएस कोर्स करना जरूरी है (Homeopathy Course Syllabus). जानिए बीएचएमएस कोर्स सिलेबस में क्या-क्या पढ़ाया जाता है.

  1. बॉडी स्ट्रक्चर
  2. फिजियोलॉजी
  3. होम्योपैथी का इतिहास और फिलॉसफी
  4. बॉटनी
  5. मेटाबॉलिज्म
  6. पेशेंट कम्युनिकेशन
  7. मटेरिया मेडिका पुरा
  8. Pathology
  9. माइक्रोबायोलॉजी
  10. फोरेंसिक मेडिसिन
  11. कम्युनिटी मेडिसिन
  12. केस एनालिसिस और Repertory
  13. होम्योपैथिक फार्मेसी

होम्योपैथिक कोर्स के बाद करियर ऑप्शन
होम्योपैथी कोर्स या BHMS की डिग्री हासिल करने के बाद हाॅस्पिटल्स, रिसर्च सेंटर्स, सरकारी निकायों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों में जॉब कर सकते हैं.

  1. सामान्य चिकित्सक
  2. चिकित्सा सहायक
  3. होम्योपैथिक डॉक्टर
  4. स्किन एंड डर्मटोलॉजी स्पेशलिस्ट
  5. रिसर्चर
  6. स्पेशलिस्ट डॉक्टर
  7. फार्मासिस्ट
  8. पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल
  9. पाॅलिसी मेकर.

 BHMS डॉक्टर की सैलरी
होम्योपैथी डॉक्टर को एमबीबीएस डॉक्टर की तुलना में कम सैलरी मिलती है (Homeopathy Doctor Salary). लेकिन वो चाहें तो कुछ साल किसी हॉस्पिटल या नामी डॉक्टर के साथ काम करने के बाद अपना क्लिनिक खोल सकते हैं.

करियर ऑप्शनऔसत सैलरी
होम्योपैथिक चिकित्सक6 से 20 लाख रुपये
पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट3 से 5 लाख रुपये
सर्जन6 से 8 लाख रुपये
डाइटीशियन2 से 4 लाख रुपये
प्राइवेट बिजनेस6 से 12 लाख रुपये
फार्मासिस्ट2 से 6 लाख रुपये
नर्स2 से 4 लाख रुपये
टीचर/लेक्चरर2 से 8 लाख रुपये

यह अनुमानित और शुरुआती स्तर की सैलरी है. अनुभव के साथ बीएचएमएस स्पेशलिस्ट की सैलरी बढ़ती जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *