राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 140 यूनिट रक्त एकत्रित
कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। राजस्थान पुलिस के 75 वें स्थापना दिवस पर बुधवार को एसपी वंदिता राणा के निर्देशानुसार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में भीषण गर्मी के बावजूद भी पुलिसकर्मियों एवं आमजन द्वारा बढ़-चढकर रक्तदान किया गया।
एएसपी नेमसिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर कोटपूतली के जीवन धारा ब्लड बैंक एवं राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा 107 यूनिट एवं आमजन द्वारा 33 यूनिट रक्त का सहयोग कर कुल 140 यूनिट रक्तदान किया गया। जीवन धारा ब्लड बैंक के प्रभारी दिनेश यादव ने रक्तदान शिविर में पधारे सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी चल रही है।
जिसमें पुलिस ने उल्लेखनीय सहयोग किया। इस दौरान नीमराना एएसपी शालिनी राज, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, विराटनगर डीएसपी रोहित सांखला, बानसूर डीएसपी सत्यप्रकाश, बहरोड़ डीएसपी कृष्ण यादव, नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा, कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा, सरुण्ड थानाअधिकारी मोहम्मद इमरान, पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह, विराटनगर थानाधिकारी मनोहर लाल, भाबरू थानाधिकारी रविंद्र सिंह, बानसूर थानाधिकारी अरुण सिंह, हरसौरा थानाधिकारी प्रदीप कुमार, नारायणपुर थानाधिकारी शिम्भूदयाल, शाहजहांपुर थानाधिकारी पुखराज मीणा, बहरोड सदर थाना इंचार्ज जयपाल, नीमराना थानाधिकारी महेंद्र सिंह, मांडण थानाधिकारी बाबूलाल मीणा, बासदयाल थाना इंचार्ज राजेंद्र समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।