Latest

एप्रोच मार्ग के निर्माण में अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि न मिलने से नाराज सैकड़ो किसानों किया धरना प्रदर्शन

Share News

सेवापुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के गोराई पचवार मार्ग पर सोनबरसा नाले पर पुल बनने के बाद एप्रोच मार्ग के निर्माण में अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि न मिलने से नाराज सैकड़ो किसानों शनिवार दोपहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग की उदासीनता एवं सरकार की लापरवाही से सैकड़ो किसानों की मुआवजा की धनराशि बीते लगभग 10 वर्षों से नहीं मिल पा रही है। जिसकी जानकारी लगातार शासन के उच्च अधिकारियों को दिया गया लेकिन केवल आश्वासन पर आश्वासन किसानों को मिलता रहा बता दे की
सोनबरसा पचवार नाले पर पुल निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद पुल के दोनों तरफ अप्रोच मार्ग बनाना है।

तो वही पुल का निर्माण हो चुका है। इस दौरान किसान लव कुश पाठक ने बताया कि बीते 1 वर्ष पूर्व भी जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी राजातालाब को प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि देने की बात शासन के उच्च अधिकारियों द्वारा की गई थी लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी जब राशि नहीं मिली तो शनिवार को किसान उग्र हो गए और उक्त एप्रोच मार्ग पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने लगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से सूर्यबली पाठक, राजमणि राजभर, पन्ना राजभर, लखन राजभर, मोहन राजभर, सदानंद, माला देवी, गंगा जली, कमला मौर्या, राजू मौर्य, रज्जी देवी तारा देवी राजनाथ राजभर शाहिद बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *