जम्मू में श्रद्धालुओं से भरी बस पर किए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ : रामलाल शर्मा
चौमूँ। जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में चौमूं, जयपुर के चार नागरिकों की मृत्यु की खबर पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता कर शीघ्र प्रशासन से मदद की बात कही। उन्होंने ज़िला कलेक्टर, गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री से सहायता के लिए संपर्क किया। जम्मू में हुए आतंकी हमले में वार्ड नं 5 पाच्यां की ढाणी चौमूँ निवासी राजेंद्र सैनी, ममता सैनी, मुरलीपुरा विद्याधर नगर निवासी पूजा सैनी व मासूम लिवांश सैनी की आकस्मिक मृत्यु व मुरलीपुरा, विद्याधर नगर निवासी पवन कुमार सैनी के घायल होने की सूचना पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा चौमूँ में परिजनों से मिलकर ढाढस बँधाया और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता कर परिजनों को हरसंभव सहायता दिलवाने की बात कही तथा प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। पूर्व विधायक शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा उच्चाधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक शीघ्र पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओ को शांति प्रदान कर घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।