google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

IAS संजय प्रसाद 9 महीने बाद फिर प्रमुख सचिव गृह, यूपी में 46 IAS के तबादले

योगी सरकार ने नए साल के अगले ही दिन गुरुवार, (2 जनवरी) की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। विशेष सचिव से लेकर अपर मुख्य सचिव स्तर के 46 अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। मुख्यमंत्री और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

9 महीने पहले लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद उन्हें हटा दिया गया था। संजय प्रसाद से गृह विभाग लेकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को दिया गया था।

1995 बैच के IAS संजय प्रसाद को योगी का भरोसेमंद अफसर माना जाता है। संजय प्रसाद 1999 और 2001 के बीच गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर तैनात थे। डीएम के रूप में उनकी पहली नियुक्ति लखीमपुर खीरी जिले में हुई थी। वह महाराजगंज, आगरा, बहराइच, गाजीपुर और प्रयागराज के डीएम के रूप में भी काम कर चुके हैं।

वहीं, अखिलेश के निशाने के बाद भूतत्व एवं खनिकर्म और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय से दोनों महत्वपूर्ण विभाग ले लिए गए हैं।

संजय प्रसाद को केंद्र सरकार ने सेंट्रल डेप्यूटेशन में बुलाया था। वह करीब 4 साल तक केंद्र के डिफेंस प्रोडक्शन और साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे। 2019 में संजय प्रसाद की यूपी में वापसी हुई। तब उन्हें सीएम योगी का प्रमुख सचिव बनाया गया।

भूतत्व एवं खनिकर्म और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय के पास से दोनों महत्वपूर्ण विभाग हटा दिए गए हैं। उन्हें पंचातीराज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 21 नवंबर को जयपुर में कहा था- यूपी में कई अफसर लूट में लगे हैं। कमिश्नर दूसरे प्रदेश से इसलिए लाए गए हैं कि उत्तर प्रदेश को लूट कर वापस चले जाएं। राजस्थान के भी कई अधिकारी हैं। सुनने में आ रहा है, यूपी से कमा कर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं। सोचिए, यूपी का पैसा राजस्थान में इंवेस्ट हो रहा है।

अखिलेश यादव प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा के दोस्त यशार्थ गोयल की शादी में शामिल होने जयपुर गए थे। प्रशासनिक हल्कों में इसे अनिल कुमार से जोड़कर देखा जा रहा था।

दीपक कुमार को बेसिक का ACS बनाया IAS दीपक कुमार से गृह, गोपन वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग से वापस ले लिया गया। उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग का ACS बनाया गया है। उनके पास वित्त, संस्थागत वित्त और माध्यमिक शिक्षा विभाग भी रहेंगे। दीपक मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं।

प्रतीक्षारत अफसरों को मिली पोस्टिंग सरकार में करीब तीन से छह महीने से प्रतीक्षा में चल रहे तीन आईएएस अफसरों को भी नए साल में पोस्टिंग मिल गई है। राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड, अनिल कुमार सागर को प्रमुख सचिव हथकरघा एवं ‌ वस्त्रोद्योग, सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा नियुक्त किया है।

प्रमोट हुए अफसरों को मिली पोस्टिंग सरकार ने विशेष सचिव और जिलाधिकारी के पद से पदोन्नत होकर सचिव बने 2009 बैच के आईएएस अफसरों को भी सचिव पद पर पोस्टिंग दी है। अनुज कुमार झा को स्थानीय निकास विभाग के निदेशक के साथ सचिव की जिम्मेदारी दी है। भूपेंद्र एस चौधरी को सचिव पीडब्ल्यूडी, माला श्रीवास्तव को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक के साथ सचिव की जिम्मेदारी भी दी है।

वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह से सचिव गृह, अजीत कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव से कृषि विभाग में सचिव नियुक्त किया है। पंचायतीराज विभाग के निदेशक अटल कुमार राय को इसी विभाग में सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है।

सचिव से प्रमुख सचिव पर प्रमोट आठ आईएएस अफसरों को भी प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

जल्द बदले जाएंगे जिलाधिकारी शासन के सूत्रों के मुताबिक 6 जनवरी के बाद प्रदेश के 12 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले जाएंगे। कुछ मंडलों में मंडलायुक्त में भी बदलाव हो सकता है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *