आचार्य बालकृष्ण समेत 7 को कोर्ट का नोटिस
पतंजलि योग पीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण को सहारनपुर कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। साथ ही, पतंजलि से जुड़े 7 और लोगों को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।
दरअसल, पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड के बतौर डिप्टी मैनेजर काम करने वाले अश्वनी कुमार ने आरोप लगाया है कि कंपनी के अफसरों ने बंधक बनाकर प्रॉपर्टी को अपने नाम करवा लिया। मां को डर दिखाकर जबरन रजिस्ट्री करवा ली। कोर्ट में अर्जी लगने के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट- तृतीय प्रियंका वर्मा ने नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
इसमें आचार्य बाल कृष्ण, रामभरत, बाबूलाल यादव, भीम सिंह, भारत तोमर, अविनाश कुमार, गगन और अमरीश कुमार के नाम हैं। अब कोर्ट में 24 जनवरी को सुनवाई होगी। पीड़ित अश्वनी सहारनपुर के सरसावा इलाके के गांव सौराना का रहने वाला है।