चाराग्राह भूमी पर लाखों रुपये कि मिट्टी का अवैध खनन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पावटा उपखंड के ग्राम लाडाकाबास में चारागाह भूमी पर अवैध खनन कर लाखों रुपये की मिट्टी दोहन करने का मामला संज्ञान में आया है। ग्रामीणों के मुताबिक अवैध तरीके से चारागाह भूमी पर दिन रात टैक्टर ट्रॉलियों द्वारा जेसीबी की सहायता से मिट्टी खनन कर उसे बेचा जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव लाडाकाबास ने बताया की चारागाह भूमी में निरन्तर हो रहे अवैध खनन को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने व खनन में काम लि जा रही जेसीबी को जप्त करने कि मांग कर राजस्व वशूल करने कि बात लिखी है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव व मोहन लाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम लाडाकाबास में सरपंच सरोज देवी व सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल यादव के संरक्षण में भूमाफिया जेसीबी की सहायता से करीब आधा दर्जन से अधिक टैक्टर ट्रॉलियों से निरन्तर अवैध खनन कर रहा है।
ग्रामीणों में खनन माफिया को लेकर आक्रोस है। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए माइनिंग विभाग उपखंड अधिकारी पावटा, वृताधिकारी वृत विराटनगर रोहित सांखला को आदेश जारी कर शिघ्र वस्तु स्थिति कि रिपोर्ट मांगी है।