खुर्जा में सरेआम अवैध खनन
बुलंदशहर जिले के खुर्जा में खुलेआम अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। आरोप है कि यह कार्य खनन अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस अवैध खनन के जरिए निकाली गई मिट्टी का उपयोग अवैध कॉलोनियों को काटने के लिए भराव के रूप में किया जा रहा है।
यह धंधा प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से जारी है। एक दिन पहले खुर्जा की एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने मामले में कार्रवाई की थी। हालांकि, इस कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन और अवैध कॉलोनी काटने का यह कारोबार लगातार जारी है।
खुर्जा तहसील क्षेत्र में पुराना हाइवे, नगला शेखू, वाजिदपुर और खुर्जा-चोला रोड समेत कई इलाकों में अवैध खनन जोरों पर है। एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं बुलंदशहर जिला प्रशासन के अधिकारी लंबे समय से निष्क्रिय बने हुए हैं। दो दिन पहले, एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने नायब तहसीलदार पीयूष कुमार को नागलिया उदयभान भेजा था, जहां ग्राम प्रधान पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप है। इस मामले में भी कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

