News

झांसी में 12वीं की छात्रा को लात-घूसे मारे, बोले-मार डालेंगे; घर में घुसकर सामान फेंका

Share News

झांसी में दो युवकों ने 12वीं कक्षा की छात्रा पर लात, घूसे और थप्पड़ों की बारिश कर दी। वे उसके गेट को तोड़ रहे थे। रोकने पर दोनों ने छात्र को बेरहमी से पीटा। मोहल्ले के लोग छात्रा को बचाते रहे, लेकिन दोनों दबंग युवक बार-बार पकड़कर उसे पीट रहे थे।

जब मोहल्ले के लोग छात्रा को बचाकर अपने घर में ले जाते हैं तो आरोपी दरवाजा तोड़कर उसके घर के अंदर दाखिल हो गए और तोड़फोड़ की।

पूरी घटना सीपरी बाजार के प्रेमगंज की है। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जो 13 दिसंबर का है। जिसमें युवक कह रहा है कि मार डालेंगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

प्रेमगंज निवासी चंचल रायकवार पुत्री कालीचरण 12वीं कक्षा में पढ़ती है। उसके भाई सोनू रायकवार ने बताया कि शुक्रवार को मां मुन्नी देवी और मैं काम पर गए थे। घर पर छोटी बहन चंचल रायकवार अकेली थी।

तभी मोहल्ले का आकाश रायकवार नशे में आया और घर का दरवाजा तोड़ने लगा। तब छोटी बहन ने मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उसका दोस्त संजय साहू भी आ गया।

दोनों ने मिलकर बहन को लात, घूसे और थप्पड़ मारे। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बहन को बचाया और अपने घर में ले गए। तब आरोपियों ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घटना से जुड़ा एक मिनट 27 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि आकाश गेट को धक्का देकर तोड़ रहा है। तभी दौड़ते हुए चंचल आती है और आकाश को धक्का दे देती है।

इससे वो बौखला जाता है और थप्पड़ों की बारिश करते हुए चंचल को नीचे गिरा देता है। मोहल्ले के लोग उसे बचाने की कोशिश करते हैं। महिलाएं चंचल को बचाकर दूर ले जाती हैं।

तभी आकाश का दोस्त संजय साहू आता है और चंचल को धक्का मारने लगता है। फिर गेट पर लात मारता है। इसी बीच आकाश दोबारा आ जाता है और चंचल पर लात, घूसे व थप्पड़ों की बारिश कर देता है।

मोहल्ले के लोग किसी तरह बीच बचाव करते हैं और चंचल को घर के अंदर ले जाते हैं। फिर संजय धक्का मारकर गेट तोड़ देता है और अंदर जाकर तोड़फोड़ करता है। कहता है कि हम मार डालेंगे।

CO बोले-जांच हो रही CO सिटी रामवीर सिंह ने बताया-शराब के नशे में एक युवक ने घर में घुसकर मारपीट की है। तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *