वाराणसी : कारगिल विजय दिवस के 25 वीं वर्ष गांठ पर शहीदों को किया गया याद
वाराणसी।देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात जांबाज अमर शहीदाें काे श्रद्धांजलि देने के लिए गांव के युवाओं में जज्बा दिखा। अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश की आन-बान और शान के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाले जवानों के लिए जन कवि धूमिल के गांव खेवली में युवाओं ने देश भक्ति के नारे लगाये और उन्हें याद किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य समाजसेवी के0एल0पथिक ने कहा आज से 25 वर्ष पूर्व 1999 में पाकिस्तान द्वारा हिंदुस्तान पर अचानक से हमला किया गया था। ऊंचाई और बेहद कम तापमान में हिंदुस्तानी सैनिकों ने 20-25 दिनों में जो हौसला दिखाया वह देखकर पूरी दुनिया हैरान थी। स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के लिए भारतीय जवानों ने करो या मरो का सिद्धांत अपनाकर कारगिल पर विजय प्राप्त की थी। जो देश के लिए गौरव की बात है।वीर शहीदों के अदम्य साहस सदैव याद किया जाता रहेगा।कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रहरी रंजीत तिवारी एवम पर्यावरण जल संरक्षण प्रेमी मनीष पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के लिए बलिदान होकर उसकी रक्षा हमारी सनातन संस्कृति का हिस्सा है। कार्यक्रम के अंत युवाओं ने बाइक रैली निकालकर विभिन्न गावों में कारगिल विजय दिवस के महत्व को लोगो को बताया। कार्यक्रम में प्रीतेश त्रिपाठी, विशाल कुमार गुप्ता, राजेश ,लौटन पटेल शिवप्रताप सिंह, सहित युवा उपस्थित थे।