खुर्जा में आधा दर्जन लोगों ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में एक संविदा सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। नेहरूपुर चुंगी इलाके में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि आधा दर्जन लोग संविदा सफाई कर्मचारी राजा को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं। मामूली कहासुनी के बाद यह घटना हुई। मारपीट में राजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल सफाई कर्मचारी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है