Hindi News LIVE

जहांगीराबाद नगर पालिका की बोर्ड बैठक में हंगामा, महिला सभासद घायल, तीन पर मुकदमा दर्ज

Share News

जहांगीराबाद नगर पालिका परिषद में बजट की विशेष बोर्ड बैठक के दौरान हुए हंगामे का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस ने दो सभासद पति और एक सभासद पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।घटना 7 मार्च की है।

तेज आवाज में हंगामा शुरू

नगर पालिका कार्यालय में सुबह 11 बजे से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की विशेष बोर्ड बैठक चल रही थी। बैठक के समाप्त होने के समय आदेश शर्मा, मुनन अंसारी और हर्षित नाम के तीन लोग जबरन सदन में घुस गए। इन्होंने तेज आवाज में हंगामा शुरू कर दिया।

पैर में गंभीर चोट

हंगामे के कारण सदन में भगदड़ मच गई। इस दौरान वार्ड नंबर 23 की महिला सभासद मीनाक्षी लोधी को धक्का लगने से वह गिर गईं। उनके पैर में गंभीर चोट आई। सभासद मीनाक्षी ने अब इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। घटना का वीडियो सुरक्षित है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *