जन-जागरण केन्द्र के सौजन्य से दो दिवसीय जल जीवन प्रशिक्षण का उद्घाटन
चलकुसा/हजारीबाग अंतर्गत ग्राम पंचायत चलकुसा के पंचायत भवन में दो दिवसीय जल जीवन मिशन प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मुखिया संघ अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया आलोक सिंह एवं सलैयडीह मुखिया सुखदेव यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं मुखिया आलोक सिंह ने संबोधन में कहा कि जल से संबंधित चुनौतियां को दूर करने के लिए 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को क्रियाशील घरेलू नल देना है। उन्होंने यह भी बताया कि जल मीनार का संचालन लंबे समय तक करने के लिए 310 रुपये कनेक्शन शुल्क एवं 62 रूपया मासिक शुल्क जल सहिया के पास जमा करना अनिवार्य है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है की समय-समय पर जल मीनार में पानी की जांच करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार पांडे,
वार्ड सदस्य बालचंद यादव, बाबूलाल यादव, जलसहिया रेणु देवी, सुरेंद्र यादव वगैरा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।