google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

Income Tax Rebate : आप भी समझिए इनकम टैक्‍स का छुपा रहस्‍य…

4 / 100 SEO Score

 दिल्‍ली. बजट 2025 में इनकम टैक्‍स पर मिडिल क्‍लास को बंपर राहत देने वाली घोषणा होने के बाद से ही नौकरीपेशा और बिजनेस से कमाई करने वालों के चेहरे पर खुशी की लहर है. हर किसी को लगता है कि अब उनकी कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना पड़ेगा और हाथ में पैसे खर्च व बचत के लिए ज्‍यादा पैसे आएंगे. जब से इनकम टैक्‍स को लेकर यह घोषणा हुई है, उसके बाद से ही सभी एक ही बात कह रहे हैं कि 12 लाख रुपये तक सीधी टैक्‍स छूट दी जा रही है, लेकिन सच्‍चाई इससे अलग है.

वित्‍तमंत्री की ओर से की गई घोषणा में नए टैक्‍स रिजीम के तहत 4 लाख रुपये तक की कमाई को इनकम टैक्‍स के दायरे से बाहर कर दिया गया है. इसका मतलब है कि 4 रुपये तक की आमदनी पर सीधी टैक्‍स छूट दी जा रही है. सवाल उठता है कि फिर 12 लाख तक की कमाई कैसे टैक्‍स फ्री हो जाएगी. इसका जवाब इनकम टैक्‍स एक्‍ट की धारा 87(A) में छुपा हुआ है, जो रिबेट का प्रावधान करती है. यही वह नियम है जिसके तहत आम आदमी को टैक्‍स बचाने का मौका मिलेगा.

मोदी सरकार ने साल 2019 में पहली बार आम आदमी को इनकम टैक्‍स रिबेट की परिभाषा से रूबरू कराया था. रिबेट का मतलब होता लौटाना. जाहिर है इस नियम के तहत सरकार टैक्‍स काटती या उसकी गणना तो जरूर करती है, लेकिन उसे वापस टैक्‍सपेयर्स को लौटा देती है. इसका मतलब है कि टैक्‍स की गणना करने के बाद भी उसे काटा नहीं जाता है, बल्कि माफ कर दिया जाता है.

मोदी सरकार ने साल 2019 में जब पहली बार इनकम टैक्‍स रिबेट जारी किया था तो उसे पुराने टैक्‍स रिजीम पर लागू किया गया था. तब सरकार ने कहा था कि पुराने टैक्‍स रिजीम के तहत 2.5 लाख रुपये तक की कमाई पर टैक्‍स छूट यानी पूरी तरह टैक्‍स के दायरे से बाहर रहेगी. वहीं, 2.5 से 5 लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी का टैक्‍स लगाया गया है, लेकिन जिसकी कमाई 5 लाख से कम रहेगी, उसे रिबेट के तहत छूट दी जाएगी. इसका मतलब है कि 12.5 हजार रुपये का टैक्‍स रिबेट दिया जाएगा.

4 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *