बुलंदशहर : पैसा डबल करने का झांसा देकर 22 लाख की ठगी
बुलंदशहर, बुलंदशहर में एक दंपती और उनके दो साथियों ने चार अलग-अलग लोगों को एक साल में पैसे दोगुना करने का लालच देकर 22 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फरार हैं।
मामले में मुख्य आरोपी नंगला करन गांव के पवन कुमार राघव और उनकी पत्नी रुचि हैं। इन्होंने रियल डालर कंपनी और आईएएम टूर एंड ट्रैवल के नाम से लोगों को झांसा दिया। पहले शिकायतकर्ता मंजीत सिंह से 4 लाख, दूसरे पीड़ित हरेंद्र सिंह से 2 लाख, तीसरे पीड़ित मदनलाल से 6 लाख और चौथे पीड़ित जीतन से साढ़े 9 लाख रुपए ठगे।
आरोपियों ने अपने जाल में फंसाने के लिए कंपनी में निवेश करने पर एक साल में पैसे दोगुना करने का लालच दिया। मदनलाल के मामले में आरोपी पवन ने माजरा खानपुर निवासी अनीस उर्फ अजय के साथ मिलकर ठगी की। एक साल बीतने के बाद जब पीड़ितों ने अपना पैसा मांगा, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
सभी पीड़ितों ने एसएसपी श्लोक कुमार को शिकायती पत्र दिया। एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।