Sports

IND vs AFG 1st T20 LIVE SCORE: रोहित शर्मा रन आउट होकर लौटे वापस

Share News

दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मेजबान भारत 15 महीने बाद यहां टी20 मैच खेल रहा है. दोनों टीमों की यह पहली टी20 द्विपक्षीय सीरीज है. इससे पहले दोनों का आमना सामना अभी तक एशिया कप या टी20 विश्व कप में हुआ है. हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है. अफगानिस्तान को टी20 में अभी भी भारत के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है. भारत की टी20 टीम में 14 महीने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. निजी कारणों की वजह से विराट पहले टी20 में नहीं खेल रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. अफगानिस्तान ने भारत को 159 रन का लक्ष्य दिया है.

भारत ने मोहाली में अभी तक 4 टी20 मैच जीते हैं. भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ अभी तक 4 मैचों में जीत मिली है जबकि एक टी20 बेनतीजा रहा है. मोहाली में भारत को आखिरी बार 2019 में जीत मिली थी. तब टीम इंडिया ने टी20 में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान को स्टार स्पिनर राशिद खान की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी जो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. मैच की पूर्व संध्या पर अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने राशिद खान के बाहर होने की पुष्टि की. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के पहले टी20 से बाहर होने की खबर दी थी. विराट सीरीज के दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध होंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान की संभावित एकादश: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद/नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *