google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह बनी हुई है’, पुतिन संग मीटिंग के बाद बोले पीएम मोदी

Vladimir Putin India Visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा अपने सबसे अहम चरण में पहुंच चुकी है. शुक्रवार का पूरा दिन कूटनीतिक हलचल, राजकीय सम्मान और उच्च स्तरीय बैठकों से भरा रहा. गुरुवार रात पीएम आवास पर निजी डिनर से शुरुआत हुई इस यात्रा ने आज कई बड़े फैसलों और संकेतों के साथ भारत-रूस साझेदारी को नई दिशा दी है. सुबह राष्ट्रपति भवन में पुतिन को 21 तोपों की सलामी, तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के साथ भव्य सेरेमोनियल वेलकम दिया गया. इसके बाद पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और फिर सीधे हैदराबाद हाउस पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक शुरू की.

ध्रुव तारे की तरह भारत-रूस की दोस्ती

करीब दो घंटे चली इस बैठक में रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, शिपिंग, कनेक्टिविटी, खाद-रसायन सहयोग और शांति प्रयासों पर गहन चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन संकट शुरू होने के बाद भारत-रूस लगातार संपर्क में रहे हैं और भारत शांति के पक्ष में है. उन्होंने घोषणा की कि रूस के नागरिकों को जल्द ही 30 दिन का फ्री वीजा मिलेगा, जिससे लोग-से-लोग संबंध और मजबूत होंगे. प्रधानमंत्री ने बताया कि दोनों देशों ने 2030 के लिए व्यापक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति बनाई है और शिप बिल्डिंग, यूरिया उत्पादन, ऊर्जा सुरक्षा, फर्टिलाइजर सेक्टर तथा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में बड़े अवसर खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत-रूस संबंध ‘ध्रुव तारे की तरह स्थिर और समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं.’

वहीं प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत-रूस संबंध भरोसे और सम्मान पर टिके हैं और दोनों देश 2030 तक 100 अरब डॉलर व्यापार लक्ष्य प्राप्त करेंगे. उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन किया और कहा कि इस प्रक्रिया में अमेरिका भी शामिल है. पुतिन ने पीएम मोदी के आतिथ्य की सराहना करते हुए कहा, ‘आपके घर का भोजन बहुत अच्छा था.’ रूस ने न्यूक्लियर ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, शिपिंग, रक्षा आधुनिकीकरण और मेक इन इंडिया परियोजनाओं में सहयोग जारी रखने की पुष्टि की. दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत-रूस साझेदारी एक बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था को मजबूत करेगी.

इन समझौतों पर बनी सहमति

आज कुल छह बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- मैनपावर मोबिलिटी, स्वास्थ्य क्षेत्र के दो समझौते, शिपिंग के दो समझौते और फर्टिलाइज़र–केमिकल सेक्टर का एक करार. साथ ही एक विस्तृत साझा बयान भी अपनाया गया, जिसमें भविष्य की दिशा तय की गई है. पूरे दिन के कार्यक्रमों ने साफ कर दिया कि वैश्विक तनावों और पश्चिमी दबावों के बावजूद भारत–रूस साझेदारी नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही है, और यह यात्रा आने वाले दशक की कूटनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी.

Putin India Visit Update: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत यात्रा के दौरान कहा कि पिछले पचास वर्षों से रूस भारतीय सेना को सशस्त्र करने और आधुनिक बनाने में निरंतर सहयोग करता आया है- चाहे वह एयर डिफेंस हो, एविएशन हो या नौसेना. उन्होंने बताया कि भारत के साथ हुई ताजा बातचीत के परिणामों से रूस पूरी तरह संतुष्ट है. पुतिन ने विश्वास जताया कि यह दौरा और यहां हुए समझौते दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे तथा भारत और रूस की जनता के लिए नए लाभ लेकर आएंगे.

Modi Putin Meeting News: ब्रिक्स में भारत की अध्यक्षता का करेंगे समर्थन

ऊर्जा सहयोग पर उन्होंने कहा कि भारत को ऊर्जा आपूर्ति देना रूस की प्राथमिकता है और न्यूक्लियर पावर प्लांट में सहयोग जारी रहेगा, जो भारत की भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा. अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, शिपिंग और व्यापार मार्गों पर भी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया. पुतिन ने कहा कि मेक इन इंडिया एक महत्वपूर्ण पहल है, और रूस इसके अंतर्गत उद्योग और टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने को तैयार है. राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि दोनों देशों के लोगों के बीच आवाजाही बढ़ रही है और पर्यटकों की संख्या में भी तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है.

वैश्विक मुद्दों पर पुतिन ने कहा कि भारत और रूस के विचार समेकित और पूरक हैं. दोनों देश एक बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था का समर्थन करते हैं, जहां हर देश को अपनी विकास राह चुनने और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकार हो. उन्होंने कहा कि रूस ब्रिक्स में भारत की अध्यक्षता का पूरा समर्थन करेगा और भारतीय सेना के आधुनिकीकरण में रूस की भूमिका आगे भी जारी रहेगी. अंत में पुतिन ने कहा कि आज हुए समझौते “दोनों देशों के लिए लाभकारी” होंगे और भारत-रूस संबंध आगे और गहरे होंगे

Russia India Relations Live: 2030 तक 100 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य

पुतिन भारत यात्रा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत-रूस संबंधों, वैश्विक मुद्दों, ऊर्जा सहयोग और आने वाले दशक की दिशा पर कई अहम बातें कही. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘मेरे मित्र पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सभी भारतीयों का धन्यवाद. आपके घर का भोजन बहुत अच्छा था.’ उन्होंने बताया कि आज हुई चर्चा मित्रता और उपयोगिता दोनों लिहाज से बेहद सार्थक रही और दोनों नेताओं ने सभी महत्वपूर्ण विषयों का निकटता से आकलन किया.

पुतिन ने कहा कि बातचीत में सुरक्षा, व्यापार, संस्कृति और आर्थिक सहयोग जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने पुष्टि की कि आज हुए कई समझौते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को नई गति देंगे और भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत बनाएंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देश 2030 तक 100 अरब डॉलर व्यापार लक्ष्य हासिल कर लेंगे. पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी ने सहयोग के लिए एक विस्तृत सूची रखी है, जिस पर रूस गंभीरता से काम करेगा. पुतिन ने आगे बताया कि भारत और रूस यूरोपीय-यूरेशियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर काम कर रहे हैं और दोनों देश नेशनल करेंसी के जरिए व्यापार बढ़ा रहे हैं.

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत शांति के पक्ष में है, और किसी भी सकारात्मक प्रयास का स्वागत करता है. उन्होंने कहा कि भारत शांति प्रक्रिया में अपना योगदान देने के लिए तैयार है. आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस हमेशा साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता पर प्रहार है, और भारत–रूस इसका मुकाबला मिलकर करते रहेंगे. प्रेस ब्रीफिंग के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में भारत–रूस मित्रता ग्लोबल चुनौतियों का सामना करने की शक्ति देगी और यह साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *