google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

पांचवें दिन भी रद्द हुए IndiGo Flight के विमान, मचा हाहाकार

IndiGo Flight Cancellation: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता देशभर के तमाम एयरपोर्ट बस स्टैंड जैसी स्थिति बनी गई थी. एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किससे सवाल पूछे, क्या करें, कहां जाएं? कंफ्यूजन में लोग लाचार होकर एयरपोर्ट पर बैठ गए. कई वीडियोज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोगों का कहना है कि वे घर भी जाना चाहते हैं, मगर एयरलाइंस ने उनके कीमती सामानों बैग ले लिया था. हालांकि, बीती रात डीजीसीए ने इंडिगो को सो-कॉज नोटिस जारी किया है, तो सरकार ने इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने की वजह से बेतहाशा बढ़े किराए पर लगाम लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.

लेटेस्ट अपडेट में इंडिगो का कहना है कि 95 प्रतिशत रूट पर ऑपरेशन सुचारू रूप से चलने लगा है. लोग अपनी जरूरी यात्राएं नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों के इंटरव्यू और महत्वपूर्ण मीटिंग तक छूट जा रही है. किसी की परीक्षा छूटी, तो कोई अपनी ही रिसेप्शन में ना जा सका, हजारों लाखों लोगों का दर्द है, हर तरफ अफरा तफरी का माहौल था. देर रात तक खबर आई है कि देश के लगभग सभी महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर स्थिति को सामान्य कर लिया गया है. तस्वीरें भी जारी की गईं. वहीं, सीईओ को सो-कॉज नोटिस जारी किया गया. पैसेंजर्स अभी भी इंडिगो पर बुरी तरह भड़के हुए हैं, लोग क्लास एक्शन की मांग कर रहे हैं. 3 दिसंबर से जारी इस संकट में 2000 से भी ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो गईं. रविवार को जारी ताजा रिपोर्ट में हैदराबाद

IndiGo Flight Cancellation LIVE: आज भी दिल्ली जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. जिससे कि दिल्ली-NCR के आसपास के राज्यों हरियाणा , पंजाब, राजस्थान जाने वाले यात्रियों को तत्काल एक विकल्प मिल जाएगा. रेलवे अधिकारी के साथ विशेष बातचीत में इंडिगो विमान काउंटर के ठीक बगल में भारतीय रेलवे का काउंटर लगाया गया है और उन यात्रियों के लिए मददगार साबित हो रहा है. जिनका विमान कैंसल हो चुका है उनके लिए हरसंभव यात्रा के लिए टिकट और स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था से जुड़े जानकरियां उपलब्ध कराई जा रही है.

IndiGo News Live: इंडिगो का संकट पांचवें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार की सुबह से लेकर अब तक कुल 434 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. इनमें बेंगलुरु 150, हैदराबाद 115, मुंबई 112, दिल्ली 109, चेन्नई 38, त्रिची 11 और चंडीगढ़ सिर्फ 3 शामिल हैं. दिल्ली से चेन्नई तक हर बड़े एयरपोर्ट पर हाहाकार मचा हुआ है. यात्री थक-हारकर बैठे हैं, बैगेज गायब हैं और कोई सही जानकारी नहीं मिल रही. इस बीच भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है. दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, मुंबई-बेंगलुरु समेत कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि फंसे लोग किसी तरह घर पहुंच सकें.

IndiGo Crisis LIVE:  टर्मिनल वन पर अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से फंसे हुए हैं. सऊदी अरब से आए मोहम्मद गुलाब को गुवाहाटी जाना है, लेकिन वह कल शाम से यहां पर है. उनका एक साल का बच्चा बीमार है. उसे देखने के लिए इमरजेंसी में भारत आना पड़ा. उनकी आज सुबह की 7:45 की गुवाहाटी की फ्लाइट थी, लेकिन वह कैंसिल हो गई है. वही, एक दूसरे शख्स को जो हिमाचल के मंडी से आए हैं उन्हें कल इटानगर में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, वे भी यहां फंसे हुए. टिकट काउंटर भी लोगों की भीड़ है. अनिल ईरान की बेटी को लंदन से वाया गोवा दिल्ली पहुंचना था लेकिन उसमें भी बदलाव की वजह से वह परेशान है. इधर, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर बहुत बड़ी तस्वीर नजर आ रही है. जिन यात्रियों के फ्लाइट कैंसिल हो गई है. सभी यात्रियों को रिफंड के साथ-साथ यह बैग्स भी पहुंचाना बड़ी चुनौती एयरलाइन के लिए बना हुआ है.

IndiGo Crisis LIVE: दिल्ली के T3 टर्मिनल पर आज इंडिगो की स्थिति में स्पष्ट सुधार नजर आ रहा है. फ्लाइट इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले पर सिर्फ चार उड़ानें ही कैंसिल दिख रही हैं- नागपुर, जम्मू, अमृतसर और आइजॉल जाने वाली. बाकी सभी बोर्ड पर ग्रीन दिख रहे हैं, काउंटरों पर भीड़ नहीं है, यात्रियों के चेहरे पर राहत है. पिछले पांच दिनों के कोहराम के बाद यह नजारा किसी बड़े रिलीफ से कम नहीं लग रहा. लगता है इंडिगो ने आखिरकार क्रू और शेड्यूल को संभाल लिया है. आज सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है- ज्यादातर फ्लाइट्स ऑन टाइम चल रही हैं.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *