इंदौर : बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला, 5 लोगों की मौत
इंदौर. बड़ा गणपति मंदिर के पास एयरपोर्ट रोड पर बेकाबू ट्रक ने कई लोगों के कुचल दिया. इस हादसे में कथित रूप से कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है और कई घायल बताए जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि गुस्से के चलते भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस बीच, प्रशासन ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.