यू एम एच न्यूज की पहल: पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों पर 51 परिंडे लगाए
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पावटा उपखंड क्षेत्र के ककराना निवासी मुकेश फौजी के तत्वाधान में इस भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए विभिन्न जगह परिंडे लगाए गये। समाज सेवी मुकेश फौजी ने बताया की ग्राम ककराना, मांजूकोट, ललाना, भूरीभडाज समेत यहां की ढाणियों में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाकर कार्यकर्ताओं को उनमें नियमित पानी भरने का दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर मुकेश फौजी, राहुल यादव, सचिन यादव, अंकित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।