Entertainment

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसपैठ!, लड़का-लड़की दोनों गिरफ्तार

पिछले लंबे समय से सलमान खान की सुरक्षा का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इन सब उतार-चढ़ाव के बीच सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक बार फिर किसी अज्ञात शख्स ने घुसपैठ करने की कोशिश की. दो दिन के भीतर दो बार ये घुसपैठ की कोशिश हुई है. पहला मामला 20 मई 2025 यानी मंगलवार का है. जब एक शख्स घर में घुस आया था. अब दो दिन के बाद फिर से एक लड़की एक्टर के घर में घुस आई है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी क लिया है. पुलिस ने फिलहाल दो अलग -लग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सबसे पहले 22 मई 2025 की वारदात की बात करते हैं. आज सुबह भी एक लड़की सलमान खान के घर में जबरन घुसी थी. जैसे ही पुलिस को ये खबर मिली तो तुरंत इस महिला को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन ये सामने नहीं आ पाया है कि आखिर ये लड़की क्यों और किस कारण से एक्टर के घर में घुसने की कोशिश कर रही थी. क्या बतौर फैन वह एक्टर की झलक पाना चाहती थी या कोई और वजह है?

अब आते हैं दो दिन पुरानी वारदात पर. जब सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 20 मई की शाम एक अंजान शख्स के घुस आया. पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के बाद पता चला कि यह शख्स अवैध रूप से सलमान खान के घर में घुसा. पुलिस जांच में पता चला कि इस व्यक्ति का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है और वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. अब पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह सलमान खान के घर क्यों गया? उसकी मंशा क्या थी? या फिर क्या वह कोई फैन है या इसके पीछे कोई और वजह है.

सलमान खान को लगातार कई बार धमकियां मिलती रही है. पिछले महीने ही मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई, जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई थी. इतना ही नहीं, सलमान की कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी. धमकी मिलने के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.

पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही उस शख्स को ढूंढ निकाला, जिसने धमकी भरा मैसेज भेजा था। जांच में सामने आया कि यह व्यक्ति गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोडिया तालुका के एक गांव का रहने वाला है, मानसिक रूप से बीमार है, पुलिस के अनुसार उस 26 वर्षीय युवक का नाम मयंक पांड्या है, उसी ने जान से मारने की धमकी वाला मैसेज भेजा था.

सलमान खान के फैंस और स्थानीय लोग इस घटना से परेशान हैं, क्योंकि सलमान का घर पहले भी सुरक्षा के लिहाज से चर्चा में रहा है. 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. 14 अप्रैल 2024 को उनके घर पर फायरिंग हुई थी. उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। ऐसे में किसी अनजान व्यक्ति का उनके घर में घुसने के मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *