श्रुति नारायणन , 14 मिनट का Private Video लीक होने के बाद उठाया बड़ा कदम
नई दिल्ली. श्रुति नारायणन का नाम तमिल टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. श्रुति को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है और इसके पीछे की वजह है उनका एक प्राइवेट वीडियो, जो सोशल मीडिया पर लीक हो चुका है
यह वीडियो उनके किसी ऑडिशन का बताया जा रहा है, जो 14 मिनट का है. वहीं, दूसरी ओर इस वीडियो को कास्टिंग काउच से भी जोड़ा जा रहा है. बहरहाल, अब इस लीक वीडियो पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो लीक होने के बाद उन्होंने एक बड़ा कदम जरूर उठाया है. (फोटो साभारः threads @iamshruthinarayanan)
दरअसल, वीडियो लीक होते ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है. आइए, आपको श्रुति नारायणन से जुड़ी 5 खास बातें बताते हैं..
1. श्रुति नारायणन साउथ की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. वह चेन्नई की रहने वाली हैं, जो 24 साल की हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले तमिल टीवी शो में अपने काम से लोकप्रियता हासिल की
2. श्रुति नारायणन को तमिल टीवी धारावाहिक ‘सिरागदिक्का आसाई’ में सहायक भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, जिसे ‘स्टार विजय’ पर प्रसारित किया जाता है. इस शो ने सोमवार से शनिवार रात 9 बजे तक 649 एपिसोड प्रसारित किए हैं.
3. ‘सिरागदिक्का आसाई’ का 650वां एपिसोड 27 मार्च, गुरुवार को प्रसारित होने वाला है.
4. श्रुति नारायणन ने शो ‘सिरागदिक्का आसाई’ में अनिला श्रीकुमार, श्री देवा, आर. सुंदरराजन, भाग्यलक्ष्मी, संगीता लियोनिस, प्रणव मोहन, सलमा अरुण, रेवती, दिवाकर, हरीश कुमार, अचया भारती और ईसन सुजाता के साथ काम किया है
5. श्रुति नारायणन सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियों यहां शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 420K फॉलोअर्स हैं.