google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

जांच एजेंसियों के हाथ लगा सबसे बड़ा सुराग!,  निशाने पर थे अयोध्या-काशी

Delhi Lal Qila Car blast Live Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम में हुए एक कार विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इस घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इस बीच मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. अब तक की जांच से यह पता चला है कि इस विस्फोट का संबंध सोमवार को ही पकड़े गए फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया है. इस मॉड्यूल में कई डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया था. अब तक की जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस मॉड्यूल का सदस्य डॉक्टर उमर मोहम्मद ने पैनिक में आकर इस घटना को अंजाम दिया. इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने भूटान से दुनिया के संदेश देते हुए स्पष्ट कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी आज स्वदेश लौट आएंगे. इसके बाद ब्लास्ट के मसले को देखते हुए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की बैठक होगी. इस घटना से जुड़े तमाम अपडेट के लिए आप हमारे साथ इस ब्लॉग में बने रहिए. हम आपको पल-पल की जानकारी से अपडेट कराते रहेंगे.

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है बचे हुए 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रटे को बरामद करना है. जिनके कब्जे में ये विस्फोटक है उन तक पहुंचना. सूत्रों की माने तो अलग-अलग स्रोत से 2900 किलोग्राम विस्फोटक अब तक एजेंसियों को बरामद हो चुका है. लेकिन अभी भी अलग-अलग जगहों पर 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट छिपा हुआ है.

Delhi Car blast Live Update: गिरफ्तार आतंकवादियों के मॉड्यूल में यूपी के मंदिर और धार्मिक स्थल टार्गेट पर थे. खास तौर पर अयोध्या और वाराणसी उनके निशाने पर था. अयोध्या में भी आतंकी विस्फोट करना चाहते थे, इसके लिए गिरफ्तार हो चुकी शाहीना ने अयोध्या के स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट भी कर रखा था. अयोध्या में ये सारे घटनाक्रम को अंजाम तक पहुंचाते उससे पहले ये बड़ा घटनाक्रम हुआ. विस्फोटक बरामद हुआ. सूत्र बताते हैं कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट करने की योजना नहीं थी. ऐसा अभी तक कि जांच में लग रहा है. क्योंकि विस्फोटक में टाइमर या किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया. हड़बड़ी और जल्दबाजी में यह ब्लास्ट हुआ. आतंकवादियों से पूछताछ में पता चला है कि ये मॉड्यूल अस्पतालों को टारगेट करना चाहता था. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान हो.

Car blast Live Update: दिल्ली हमले के बाद गांदरबल पुलिस ने आज बड़े स्तर पर नाका चेकिंग अभियान चलाया. डॉग स्क्वॉड की टीमें भी खंगाल रही गाड़ियां. जिले के करीब दो घंटों में 50 से ज्यादा जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 2,973 वाहनों की जांच की गई और 40 वाहनों को जब्त किया गया. दिल्ली हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस अलर्ट मोड पर. अभियान का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत और कड़ा बनाना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था.

Delhi Car blast Live Update: मुंबई एक्सप्रेस वे और KMP पर भी i20 गाड़ी के साथ नजर आया डॉक्टर उमर. जांच एजेंसियां गाड़ी की मूवमेंट को खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर उमर फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी में i20 गाड़ी के साथ नजर आया था. लेकिन जब जांच एजेंसियां उसकी गाड़ी की मूवमेंट की टाइम लाइन चेक करने लगी तो वो एक बार मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी गाड़ी के साथ वो नजर आया. जांच एजेंसियों को मुंबई एक्सप्रेस वे और KMP में कुछ सीसीटीवी फुटेज में i20 गाड़ी दिखाई दी है. गाड़ी का फुटेज KMP में भी दिखाई दिया है जिसके बाद वो दिल्ली की तरफ आता दिखाई दिया है. ये सब गाड़ी की टाइम लाइन पर फुटेज चेक करने के बाद अलग अलग लोकेशन से उसकी गाड़ी को फुटेज सामने आ रही है. एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसकी गाड़ी के साथ कोई दूसरा वाहन भी था या नहीं.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *