Chhattisgarh News: गरियाबंद में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, 1 करोड़ का ईनामी भी ढेर
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खिलाफ सेना का बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत मंगलवार को सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें से 16 के शव बरामद कर लिए गए हैं. मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा की 10 टीमें इस एनकाउंटर में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि करीब 700 जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 1 करोड़ का ईनामी नक्सली ढेर हुआ है. एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती मारे जाने की खबर मिल रही है.
खुफिया सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गरियाबंद इलाके में इसी केंद्रीय कमेटी कमांडर के नेतृत्व में उसकी देखरेख में नक्सली बस्तर और सुकमा से बचकर यहां पर आते थे और यहां से उड़ीसा की सीमा में दाखिल होते थे. यह नक्सलियों के वरिष्ठतम काडर में से एक था. न्यूज़ 18 इंडिया ने ही कुछ दिनों पहले इस बात का खुलासा किया था कि किस तरीके से नक्सली बस्तर और सुकमा से बचकर गरियाबंद आ रहे हैं और यहां से वह उड़ीसा में दाखिल हो रहे हैं.
मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. SLR Rifle जैसे ऑटोमैटिक हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, crpf 65 एवं 211 बटालियन और एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुई थी. सीएम विष्णुदेव साय ने एनकाउंटर को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है. उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़, मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा.’
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य दिनांक 19/01/2025 के शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है. विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी. कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी के पहाड़ियों पर चल रही है मुठभेड़. मुठभेड़ में घायल जवान का रायपुर में इलाज जारी है. सोमवार को एयरलिफ्ट कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि इससे पहले हाल ही में तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एनकाउंटर हुआ था, जिसमें 10 नक्सली मारे गए थे.