प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, डूडा ने जारी किए नोटिस
बुलंदशहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्तें लेने के बावजूद मकान का निर्माण न करने वाले 1200 से अधिक लाभार्थियों को डूडा (जिला शहरी विकास अभिकरण) ने नोटिस जारी किए हैं। इन सभी को मकान निर्माण के साक्ष्य पेश करने और अग्रिम किस्त के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभारी परियोजना अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि जिले में ऐसे 1200 से अधिक लोग सामने आए हैं, जिन्होंने योजना के तहत एक, दो या तीन किस्तें प्राप्त करने के बाद भी अपने मकान नहीं बनाए। जांच में पाया गया कि इनमें से लगभग 500 लाभार्थियों ने पहली किस्त लेने के बाद न तो निर्माण कार्य शुरू किया और न ही दूसरी किस्त के लिए आवेदन किया।वहीं, 700 से अधिक ऐसे लाभार्थी भी हैं जिन्होंने पहली या दूसरी किस्त तो ले ली, लेकिन अग्रिम किस्त के लिए कोई आवेदन नहीं किया।
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने योजना के तहत लगभग तीन करोड़ रुपए की राशि प्राप्त की है।डॉ. सिंह ने पुष्टि की कि इन सभी 1200 से अधिक लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उचित जवाब नहीं दिया जाता है, तो उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में अब तक 35 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।