Live News

बुलंदशहर :पुलिस परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम- एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Share News

बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की तैयारी के तहत डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंटर कॉलेज जटपुरा और एफ बी कन्या इंटर कॉलेज, बुलंदशहर का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी और एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जिसमें स्ट्रांग रूम और कक्षों की स्थिति शामिल थी, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षा के दौरान अव्यवस्था से बचने के लिए बैरियर लगाकर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा को पारदर्शिता और सुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

पुलिस बल की रहेगी तैनाती
परीक्षा के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केंद्रों के आसपास बैरियर लगाकर व्यवस्था की जाए। इस निरीक्षण का उद्देश्य परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है, ताकि सभी अभ्यर्थियों को एक समान अवसर मिल सके और परीक्षा की प्रक्रिया पारदर्शी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *