अलीगढ़ में हिक्स थर्मामीटर फैक्ट्री पर IT की रेड
अलीगढ़ में मंगलवार को दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने आईटीआई रोड स्थित हिक्स थर्मामीटर लिमिटेड पर छापेमारी की। 10 सदस्यीय टीम सुबह करीब 11 बजे फैक्ट्री पहुंची और परिसर को चारों तरफ से घेरते हुए मुख्य गेट बंद करवा दिए।
कार्रवाई इतनी गोपनीय रही कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। हिक्स थर्मामीटर लिमिटेड का संबंध शहर के प्रतिष्ठित सेठ टीकाराम परिवार से बताया जा रहा है। यह फैक्ट्री उद्योगपति हरि प्रकाश गुप्ता के बेटे सिद्धार्थ गुप्ता की बताई जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि कंपनी चीन से थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर मशीन और अन्य मेडिकल उपकरणों के पार्ट्स मंगाती थी। इन पार्ट्स को कागजों में स्थानीय फैक्ट्री में बना हुआ दिखाया जाता था। इसी तरीके से जीएसटी और आयकर में बड़ी टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है।
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दस्तावेजों के मिलान और स्टॉक की फिजिकल वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की वास्तविक रकम सामने आ सकेगी।

