बुलंदशहर : शराब के नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा
बुलंदशहर में शराब के नशे में धुत ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित सेंट मोमिना स्कूल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने पहले स्कूल की रेलिंग को तोड़ा और फिर खेत में जा पलटी। हादसे में कार में सवार सभी 7 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने पलटी हुई स्कॉर्पियो से सभी घायल बारातियों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति से चल रही थी और ड्राइवर नशे की हालत में था। इसी कारण वह कार पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे पहले कार स्कूल की रेलिंग से टकराई और फिर खेत में जा पलटी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।