जालौन : SHO ने खुद को मारी गोली या हुआ ?, उलझती जा रही मिस्ट्री
जालौन: यूपी के जालौन में कुठौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत का मामला उलझता जा रहा है. पहले जहां कहा जा रहा था कि अरुण ने खुद सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया. वहीं, अब कुछ नए पहलू सामने आए हैं. उससे मामला मर्डर का लगने लगा है. हालांकि, सच क्या है इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. आइए जानते हैं शुरू से पूरा मामला…
कुठौंद थाना परिसर में शुक्रवार रात अचानक गोली चलने की आवाज गूंजी और कुछ ही सेकंड में थाना परिसर में भगदड़ मच गई. आवाज सुनकर दौड़े हमराहियों ने क्वार्टर का दरवाजा खोला तो वहां पर थाना प्रभारी अरुण कुमार राय खून से लथपथ पड़े मिले. उनके हाथ के पास उनकी ही सर्विस रिवाल्वर पड़ी थी. हमराहियों ने तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया.इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम-एसपी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए.
घटना शुक्रवार करीब रात साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. बता दें, थाना प्रभारी अरुण कुमार राय मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे. 1998 में उनकी सिपाही के पद पर पहली पोस्टिंग हुई थी, विभागीय परीक्षा पास करने के बाद वह 2012 में दरोगा बने थे और 2023 में प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने थे.
अरुण कुमार की मौत के मामले में एक महिला सिपाही का नाम सामने आया है. दरअसल, सिपाहियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को एसएचओ अरुण थाने के पास चल रहे पांच कुंडीय महायज्ञ के भंडारे में शामिल हुए थे. उन्हें वहां सम्मानित किया गया. इसके बाद जालौनी माता मंदिर के पुजारी सर्वेश महाराज की बेटी की शादी में पहुंचे. वहां वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद रात करीब 9 बजे थाने स्थित अपने सरकारी आवास आ गए. थाने में ही उन्होंने पत्नी से बात की. बोला- खा, पी लिया है, अब सोने जा रहा हूं. चंद कदम दूर ही उनका सरकारी आवास था. फिर वह कमरे चले गए. करीब 30 मिनट बाद ही कमरे से गोली चलने की आवाज आई.
इसके बाद ट्रैक सूट पहने एक महिला सिपाही भागते हुए बाहर आई. चीखकर कहा- साहब ने गोली मार ली. फिर वहां से भाग गई. थाने में तैनात सिपाही दौड़ते हुए कमरे में पहुंचे. वहां इंस्पेक्टर खून से लथपथ बेड पर पड़े थे.
जालौन एसपी दुर्गेश कुमार ने कहा- इंस्पेक्टर के गोली मारने की सूचना महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा ने सबसे पहले दी थी. उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, शनिवार दोपहर को अरुण राय की पत्नी माया ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. तहरीर में आरोप लगाया है कि महिला सिपाही ने हत्या की है या किसी से हत्या कराई है. इसकी जांच कराई जाए.

