Live News

जीवन तरंगिणी पुस्तक का किया गया लोकार्पण एवं कवि सम्मेलन आयोजित

Share News

खुर्जा , मधुमंजरी साहित्य सेवा संस्था खुर्जा द्वारा सांझा संकलन जीवन तरंगिणी पुस्तक का विमोचन किया गया। जीवन तरंगिणी पुस्तक इंक जोन की विस्तारित शाखा काव्य मंजरी द्वारा प्रकाशित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन लेखिका प्राची अग्रवाल द्वारा किया गया। प्राची अग्रवाल ने ही इस पुस्तक को संकलित और संपादित किया है। फाउंडर भावना सैनी जी का पुस्तक निर्माण में विशेष योगदान रहा ।


मुख्य अतिथि दीप्ति सिंघल जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डॉ साधना अग्रवाल जी ने माँ वीणा पाणि की बंदना की। प्राची अग्रवाल ने लौह नारी नंगेली की दास्तान सुना कर समां बांध दिया। अलका गर्ग,अनीता मेहता, निधि वार्ष्णेय, लक्ष्मी कानोडिया,वर्षा गुप्ता द्वारा काव्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में समाज में विशेष योगदान देने वाली महिला शक्ति को सम्मानित भी किया गया। संरक्षिका रेनू तायल,सचिव चंचल मित्तल, कोषाध्यक्ष डॉ नीलम अग्रवाल, सुमन गुप्ता, लुमानी, विनीता, चंचल, प्रगति मौजूद रही। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम उपरांत जलपान की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *