झांसी : मेडिकल कॉलेज में कुत्ते लाश खा गए, लापरवाही में पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर छोड़ा शव
झांसी मेडिकल कॉलेज में 2 कुत्ते एक लावारिस शव को नोच-नोचकर खा गए। घटना से जुड़ा 37 सेकेंड का वीडियो सामने आया। जिसमें दिख रहा है कि लाश पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर रखी है। पॉलीथिन में कवर की गई है, आस-पास कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आता।
पोस्टमॉर्टम हाउस की तरफ पहुंचे एक शख्स ने इस लापरवाही को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना 4 दिन पुरानी बताई जा रही है।
झांसी के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर हालात समझने की कोशिश की। यहां मेन रूम के सामने एरिया खाली मिला। कुछ लाशें अंदर रखीं हुई थीं, लेकिन कर्मचारी नजर नहीं आए। आवारा कुत्ते यहां भटक रहे थे। पड़ताल में सीएमओ के झूठ का पर्दाफाश हुआ है।
हमने CMO डॉ. सुधाकर पांडेय से सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा- ये वीडियो हमारे पोस्टमॉर्टम हाउस का नहीं है। हमारे यहां लावारिस बॉडी को लाकर फ्रीजर में रखा जाता है। पोस्टमॉर्टम होने के बाद लाश को पुलिस के हैंड ओवर किया जाता है।
CMO के इस बयान के बाद हम उस स्पॉट पर दोबारा पहुंचे, जहां यह लाश रखी हुई थी। वीडियो में जहां पर लोहे बॉक्स रखे थे। वह अब हटा दिए गए थे। मगर, उसके निशान अभी भी हैं।