Crime News

झांसी : दरोगा ने 2 आइसक्रीम खाई, 20 रुपए मांगने पर पीटा, सिर फोड़ दिया, 5 घंटे में सस्पेंड

Share News

झांसी में दरोगा ने आइसक्रीम के 20 रुपए मांगने पर युवक को जमकर पीटा। आइसक्रीम की गाड़ी के हैंडल से उसका सिर लड़ा दिया। जिससे उसका सिर फट गया। पिटाई से युवक के कान के बगल से खून बहने लगा। दरोगा ने उसके मुंह पर भी घूंसा मारा गया।

दरोगा ने धमकी देते हुए कहा, हमसे पैसे मांग रहा है। पुलिस वाले से पैसे मांगने की तेरी हिम्मत कैसे हुई? परिजन शिकायत करने पहुंचे तो दरोगा उनसे उलझ गया। कहा- कागज मांगने पर लड़के ने खुद ही सिर फोड़ लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई।

SSP ने मामले की जांच सीओ ट्रैफिक को सौंपी। 5 घंटे बाद सीओ ट्रैफिक ने एसएसपी को अपनी रिपोर्ट सौंपी। साथ ही वीडियो भी सौंपा, जिसमें एसआई आइसक्रीम विक्रेता को पीटते हुए नजर आ रहा है। जांच में दोषी मिलने पर एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है।

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली ग्रोथ सेंटर में रहने वाला रोहित आइसक्रीम बेचता है। बताया, उसकी बहन कमल BSc 2nd ईयर की छात्रा है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह अपनी आइस्क्रीम बेचने वाली गाड़ी से बहन कमल को परीक्षा दिलाने के लिए हंसारी के श्रीराम महाविद्यालय लेकर जा रहा था।

रास्ते में हंसारी चेक पोस्ट पर ट्रैफिक दरोगा राम निवास मिल गए। उन्होंने मुझे रोक लिया। रोहित का आरोप है कि एसआई ने पहले मुझसे गाड़ी के कागज मांगे। मैंने कहा- कागज गाड़ी मालिक के पास हैं, मैं उनसे बोल देता हूं, वह आपको कागज दे देंगे आकर।

फिर दरोगा ने मुझसे मैंगो फ्लेवर की दो आइसक्रीम खिलाने को कहा। मैंने उन्हें 10-10 रुपए की 2 आइसक्रीम दी। फिर बहन कमल को उसके परीक्षा सेंटर छोड़ने निकल गया।

दोपहर करीब 12 बजे मैं वापस आया। मैंने दरोगा राम निवास से आइसक्रीम के पैसे मांगे। आरोप है कि इतना सुनते ही दरोगा भड़क गया और कुर्सी से उठकर मुझे गालियां देने लगा। मैंने मना किया तो मेरे गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए। फिर मेरा सिर आइसक्रीम की गाड़ी के हैंडल से दे मारा।

इससे मेरा सिर फट गया और खून की धार बह निकली। मैं घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। फिर परिजन मुझे लेकर एसआई के पास पहुंचे।

मां ने बेटे को पीटने का कारण पूछा तो दरोगा परिजनों से उलझ गया। रोहित को झूठा बोल दिया। एसआई ने परिजनों से कहा- रोहित से कागज मांगे तो उसने खुद के सिर में चोट मार ली। परिजनों का आरोप है कि दरोगा आए दिन लोगों से पैसे मांगता है। उनके साथ मारपीट करता है।

बहन ने बताया, जब भाई मुझे छोड़ने जा रहा था, तब एसआई ने आइसक्रीम मांगी थी। मेरे भाई ने कहा था कि सर मैं लौटकर पैसे लेने आऊंगा। जब भाई पैसे लेने पहुंचा तो एसआई ने उसके साथ मारपीट की।

राहगीरों ने हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले की जांच सीओ ट्रैफिक असमा वकार को सौंपी। आसमा वकार मौके पर पहुंची। उन्होंने रोहित, उसकी बहन और परिजनों से बात की।

रोहित की मां के कहने पर सीओ ने आसपास की दुकानों की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एसआई राम निवास रोहित को पीट रहा है। वह लगातार उसके गाल पर थप्पड़ मार रहा है। फिर उसका सिर आइसक्रीम की गाड़ी के हैंडल में लड़ा देता है। इससे उसका सिर फट जाता है।

करीब पांच घंटे बाद सीओ ट्रैफिक आसमा वकार जांच रिपोर्ट एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को सौंपी। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर एसआई रामनिवास को सस्पेंड कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *