News

झांसी : पड़ोस के बच्चे ने उतारे कपड़े और  प्राइवेट पार्ट काटा

Share News

झांसी में 6 साल के बच्चे का पड़ोसी के बेटे ने प्राइवेट पार्ट काट लिया। इससे उसका खूब खून बहा। परिजन उसे लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। झांसी मेडिकल कॉलेज में बच्चे का पोस्टमॉर्टम चल रहा है।

ललितपुर के गांव बिनय कटोरन के रहने वाले सुजान का 6 साल का बेटा मंगलवार शाम घर में लेटा था। तभी पड़ोस में रहने वाला 12 साल का लड़का घर में आ गया। उसने बच्चे के कपड़े उतार कर उसके शरीर पर 5 जगह काट लिया।

घरवालों को जानकारी हुई तो वह उसे लेकर ललितपुर के जखौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर मंगलवार रात उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुजान ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

पिता सुजान ने कहा- मंगलवार दोपहर हम लोग गेहूं काटने गए थे। घर में बच्चे थे। पड़ोस का 12 साल का लड़का आया तो बच्चों ने उसे भगा दिया। शाम 5 बजे के करीब लड़का दोबारा आया।

मेरा बेटा घर में लेटा था, तभी लड़के ने उसके कपड़े उतारे। चेहरे और शरीर पर कई जगह दांत से काटकर गहरे घाव कर दिया। बेटे का प्राइवेट पार्ट भी काटा। बेटे के ऊपर पानी भी डाल दिया।

पड़ोसी से शिकायत की तो पहले उसने कहा कि बिल्ली ने काटा होगा। लेकिन, मैंने देखा कि बच्चे का कपड़ा सुरक्षित निकाला गया था। बिल्ली होती तो कपड़ा ऐसे सुरक्षित कैसे निकलता। कड़ाई से पूछने पर बच्चे ने कबूला कि गुस्से में उसने काट लिया था। हम बच्चे को लेकर ललितपुर हॉस्पिटल आए तो पड़ोसी भी साथ आए, लेकिन थोड़ी देर में भाग गए। फिर हमने ललितपुर के जखौरा थाने में तहरीर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *