google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

झांसी : रिश्वत लेते PWD का सीनियर क्लर्क अरेस्ट

झांसी में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सीनियर क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। सीनियर क्लर्क संतोष निरंजन पेंशन विभाग में तैनात है। एक रिटायर कर्मचारी से वह 20 हजार रुपए की घूस ले रहा था, तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया।

पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने पहले मामले की सच्चाई पता की। शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने संतोष निरंजन को पकड़ने का जाल बिछाया। मौके से 20 हजार रुपए बरामद किए गए। एंटी करप्शन टीम सीनियर क्लर्क को पूछताछ के लिए शहर कोतवाली ले गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ित राजेंद्र ने बताया- मेरे पिता 31 अक्टूबर, 2025 को PWD से बेलदार के पद से रिटायर हुए थे। ग्रेच्युटी के रुपए निकलवाने के लिए मैं पीडब्लयूडी विभाग में बाबू संतोष निरंजन से मिला। बाबू ने कहा कि इसके लिए खर्चा-पानी देना पड़ेगा। जब मैंने पूछा कि कितने रुपए देने होंगे, तो बाबू ने 1 लाख रुपए की मांग की।

राजेंद्र ने बताया- मैं ऑटो चलाता हूं। मेरे पिता बीमार रहते हैं। मैंने हाथ जोड़कर विनती की तो बाबू ने कहा कि ठीक है 50 हजार रुपए दे दो। इस पर मैंने कहा- मैं एक साथ इतने रुपए नहीं दे पाऊंगा। 10-10 हजार रुपए करके ही दे पाऊंगा। इसके बाद बाबू ने 20 हजार रुपए देने के लिए मुझे बुलाया। कहा कि पहली बार में 20 हजार रुपए दे दो। मैंने किसी तरह रुपए इकट्ठा किए। आज मैं 20 हजार रुपए देने पहुंचा था। उसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने बाबू संतोष निरंजन को रंगेहाथ पकड़ लिया। राजेंद्र ने बताया कि मेरे पिता की लगभग 20 लाख रुपए की ग्रेज्युटी मिलनी थी और पेंशन भी बनवानी थी। पेंशन के लिए भी संतोष निरंजन ने अलग से रुपए की मांग की थी। इसी से परेशान होकर मैंने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *