झारखंड : जेल में डांस वीडियो ने पूरा सिस्टम हिला दिया
रांची. जेल के अंदर से मोबाइल का वीडियो सामने आने के बाद जहां न्यायालय ने इस विषय को गंभीरता से लिया ही तो वही जेल प्रबन्धन भी अपनी छवि सुधारने में जुटा है. जहां जेल के अंदर अब सीसीटीवी को और ज्यादा बढ़ाने का फैसला लिया गया है, वहीं जेलर और जेल सुपरीटेंडेंट को भी नई जिम्मेवारी दी गई हैं. जेलर को प्रतिदिन सीसीटीवी के डीवीआर के मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है. इसके साथ ही जेल सुपरिटेंडेंट को हर दो दिन में सीसीटीवी के डीवीआर के मॉनिटरिंग का जिम्मा भी दिया गया है, ताकि कोई भी गड़बड़ी दिखे तो समय रहते कार्रवाई की जा सके. मामले पर जेल आईजी ने कहा कि अगर डीवीआर की मॉनिटरिंग हो रही होती तो आज ये वीडियो सामने नहीं आ पाता और न ही इस तरह की शिकायत आती.
झारखंड जेल प्रशासन ने जेलर और जेल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी है.इसके तहत रांची के बिरसा मुंडा जेल के सभी कर्मचारियों को बदल दिया गया है. वहीं, कुछ कर्मियों को निलंबित भी किया गया है. जेल के अंदर से मोबाइल का वीडियो सामने आने के बाद न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जेल प्रबंधन भी अपनी छवि सुधारने में जुटा है.
सीसीटीवी मॉनिटरिंग में सख्ती
अब जेल के अंदर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जेलर को प्रतिदिन सीसीटीवी के डीवीआर की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है और जेल सुपरिटेंडेंट को हर दो दिन में डीवीआर की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है, ताकि किसी भी गड़बड़ी का समय रहते पता चल सके. जेल आईजी ने कहा कि अगर पहले से डीवीआर मॉनिटरिंग हो रही होती तो यह वीडियो सामने नहीं आता और न ही इस तरह की शिकायत होती.
जेल के अंदर दो कैदियों के डांस का वीडियो सामने आने के बाद 8 कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के सहायक कारापाल को निलंबित किया गया है. संविदा पर कार्यरत दो पूर्व सैनिकों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, जेलर और जेल सुपरिटेंडेंट को डीवीआर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है.
जेल आईजी ने कहा कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के वीडियो और अनियमितताओं के सामने आने के बाद सभी रैंक के सभी कर्मियों को बदला गया है. इसकी वजह यह है कि यह कहना मुश्किल है कि कौन किस मामले में दोषी है. इसलिए क्लर्क से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर तक को हटाया गया है ताकि जेल में भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत न हो पाए.
अगर सही मॉनिटरिंग हो…
जेल प्रबंधन द्वारा उठाए गए सख्त कदमों की अगर सही मॉनिटरिंग हो और सभी की जिम्मेदारियां तय हो तो झारखंड के जेलों की स्थिति में सुधार संभव है. अन्यथा ये कदम महज फाइलों की शोभा बढ़ाने वाले साबित होंगे और आने वाले दिनों में जेल की खबरें फिर से सुर्खियों में आ सकती हैं.

