सुल्तानपुर की काजोल ने कर्राटे नेशनल में जीते 2 गोल्ड मेडल
सुल्तानपुर: सुल्तानपुर की काजोल ने दिखाया है कि लड़कियां हर जगह अपना नाम रोशन कर सकती हैं. कराटे में काजोल ने नेशनल में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं. राज्य स्तर पर भी काजोल ने कई पदक जीते हैं. काजोल के पिता, जो खुद एक मार्शल आर्ट कोच हैं, ने अपनी बेटी पर भरोसा दिखाया और उसे आगे बढ़ने का मौका दिया. काजोल का सपना है कि वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनकर भारत का नाम रोशन करें.
मिल चुके अब तक इतने मेडल
16 साल की काजोल ने लोकल 18 को बताया कि वो 3 बार नेशनल लेवल पर मार्शल आर्ट खेल चुकी हैं. राज्य स्तर पर वो 3 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और अभी नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने जिला स्तर पर भी कई मेडल जीते हैं.
यह रहा पारिवारिक बैकग्राउंड
काजोल, सुलतानपुर के करौंदिया में रहती हैं. उनके पिता मार्शल आर्ट के ट्रेनर हैं, इसलिए काजोल को बहुत अच्छी ट्रेनिंग मिल पाती है. उनकी मां घर संभालती हैं और काजोल को एक अच्छा खिलाड़ी बनाने में पूरा साथ देती हैं. काजोल के पिता का सपना है कि उनकी बेटी आगे चलकर सुलतानपुर जिले का नाम रोशन करे और एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बने.