google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

Kalkaji Bulldozer Action :  कालकाजी में बुलडोजर एक्शन, हजारों लोगों के घर टूटे

दिल्ली: दिल्ली में आज फिर से एक बार बुलडोजर एक्शन (Delhi Bulldozer Action) किया गया. दिल्ली हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में आज सुबह बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. नोटिस की मियाद खत्म होने के बाद आज तोड़फोड़ शुरू की गई. दो दिन पहले ही स्‍थानीय विधायक और पूर्व सीएम आतिशी मार्लेना इन टूटने वाली झुग्गियों के पास पहुंच प्रदर्शन करती हुई दिखाई दीं. उन्हें यहां से गिरफ्तार भी कर लिया गया था. वह रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ भी काफी कुछ बोलती हुई देखी गई थी. आज बुल्‍डोजर एक्‍शन

कुछ को मिले घर और कुछ को नहीं
इस कार्रवाई से नाराज यहां के लोगों का कहना था कि कुछ लोगों को घर मिल गए हैं, लेकिन उनका क्या जिनका घर नहीं मिले हैं? हमारे यह पूछने पर की घर किस आधार पर दिए जा रहे हैं? इन लोगों का कहना था कि वह कई सालों पुराने कागज मांग रहे हैं और अगर उस कागज में कुछ भी छोटी बड़ी गलती भी है तो घर नहीं दिए जा रहे हैं. वहीं यहां पर कुछ लोगों का आरोप था कि मुसलमानों के घर और मस्जिद तोड़ी गई हैं. वहीं कुछ लोगों ने साफ यह भी कहा कि यहां पर मुसलमान, हिंदू और क्रिश्चियन लोग मिल जुलकर रहा करते थे. किसी एक समुदाय को टारगेट नहीं किया गया है. यहां पर सभी के घर तोड़े गए हैं.

अपने घरों पर बुल्‍डोजर चलता देख यहां लोग काफी निराश, हताश और दुख में थे. कई रो रहे थे. बुलडोजर एक्शन आधे से ज्यादा पूरा हो जाने के बाद लोग  इस तेजी में थे कि वह दौड़कर अपने टूटे हुए घरों के मलबे में से अपना सामान निकाल लें. लोग लोहे के बड़े-बड़े गर्डर तो कई लोग अपने घरों की खिड़कियों पर इस्तेमाल होने वाले पल्ले निकालते हुए इस मलबे में से दिख रहे थे.

मीडिया से भी नाराज दिखे लोग
यहां पर कुछ महिलाओं ने मीडिया पर भी इल्जाम लगाते हुए यह कहा कि मीडिया हमारी सही से खबर नहीं दिखा रही है. उनका कहना था कि जिन लोगों को घर मिल गए हैं, उनका तो ठीक है, मगर जिन लोगों को घर नहीं मिले हैं उनकी बात कोई भी नहीं रख रहा है. वहीं यहां की कुछ महिलाएं लोकल मीडिया से भी उलझती हुई दिखीं. उन्होंने उनके सवाल करने के तरीके पर कई बार उन्हें टोका और कहा कि मीडिया उनका मजाक बना रही है. वह किसी भी मीडिया को कोई भी न्यूज़ बाइट नहीं देना चाहते हैं.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *