Dailynews

कानपुर : 125 साल पुराना शिव मंदिर मेयर ने खुलवाया

Share News

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने सोमवार को मुस्लिम बहुल कर्नलगंज की संकरी गली में करीब 125 वर्ष पुराना शिव मंदिर खुलवाया। मंदिर के गेट पर ताला लगा था, जिसे ईंट से तोड़ा गया। लोग अंदर पहुंचे तो देखा कि मूर्तियां तोड़ दी गई थीं। शिवलिंग गायब हो चुका है।

मंदिर का ताला खुलने के बाद आसपास के तमाम लोग दर्शन के लिए पहुंचे हैं। कहा- अब इस मंदिर में रोज पूजा होगी। यह करीब 32 सालों से बंद पड़ा था।

इससे पहले शनिवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में महापौर ने बेकनगंज में बंद पड़े 5 मंदिरों से कब्जा हटवाया था। उन्होंने कब्जा करने वालों से कहा था कि कब्जा खाली कर दो, वरना मत कहना कि अम्मा ने नहीं बताया था।

सोमवार को मेयर प्रमिला पांडेय फोर्स के साथ कर्नलगंज स्थित शिव मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने ताला तुड़वाकर मंदिर खोला। अंदर जाकर हालात देखा। मंदिर के अंदर मौजूद सभी मूर्तियां खंडित थीं। यहां लक्ष्मी-गणेश, विष्णु जी की मूर्तियों के सिर गायब थे। नंदी बाबा की प्रतिमा गायब थी। इसके अलावा अन्य मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था।

लोगों ने बताया कि करीब 32 साल बाद इस मंदिर को खोला गया है। 1992 में अयोध्या में बाबरी विध्वंस के बाद संप्रदायिक दंगे हुए। तभी ये मंदिर बंद कर दिया गया था।

मेयर प्रमिला ने बताया कि मंदिर के अंदर शिवलिंग की डिजाइन जमीन पर मिली, लेकिन शिवलिंग पूरी तरह नदारद था। अब इस मंदिर को खोलकर विधिवत पूजन-अर्चन कराया जाएगा। नगर निगम से इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।

कर्नलगंज में शिव मंदिर जहां मौजूद है, वहां पूरी तरह मुस्लिम आबादी है। मंदिर खुलने से हिंदू लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंदिर खुलते ही बड़ी संख्या में हिंदू परिवार के लोग मंदिर पहुंचे। महिलाओं ने माथा टेका। कहा कि अब रोज मंदिर में पूजा करने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *