Dailynews

कानपुर : युवक के सुसाइड पर IPS-विधायक में नोकझोंक, दरोगा चौकी में ताला लगाकर परिवार समेत फरार

कानपुर, चौकी इंचार्ज से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा ली। उसने सुसाइड से पहले 2 वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किए। इसमें चौकी इंचार्ज और सिपाही से प्रताड़ित होकर जान देने की बात कही है।

घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी वहां मौजूद थे। तभी ट्रेनी IPS सचेंडी थाना प्रभारी आमोल मुर्कुट से सांगा की नोकझोंक हो गई।

अभिजीत सिंह सांगा ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा- पूरे इलाके में आपके प्रति अविश्वास है। इस पर IPS आमोल मुर्कुट भड़क गए, कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। कहा- आप इस तरह मुझसे नहीं बोल सकते।

इस पर सांगा ने कहा- जाइए आप यहां से। कोई जरूरत नहीं है। आप हमको अकड़ न दिखाइए, मैं भी जनता का प्रतिनिधि हूं। अरे आप जाइए…। वहां मौजूद लोग भी भड़क गए और पुलिस के खिलाफ हूटिंग करने लगे।

परिजनों की तहरीर पर सचेंडी थाने के चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज की गई। घटना के बाद से दरोगा चौकी में ताला लगाकर परिवार समेत फरार है।

पहला वीडियो: ये मेरा पहला और लास्ट वीडियो है। मैं चौकी इंचार्ज सतेंद्र और सिपाही अजय यादव के खिलाफ गवाही दे रहा हूं। मैं फांसी लगाता हूं तो इसके जिम्मेदार सतेंद्र कुमार होंगे। मुझे परेशान कर दिया है। आज से डेढ़-दो महीने पहले मुझे धमकी दी थी कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर करा पाओगे। मेरे खिलाफ तुम्हारे पास क्या सबूत है? कोई प्रूफ नहीं है।

मैं मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था। ये मुझसे फ्री में सब्जी लेते थे। मुझसे पैसे छीन लेते थे। कई बार 2 से 5 हजार तक लिए। जहां मिलते वहां गाली देने लगते थे। मुझे ये सब पसंद नहीं, इसलिए फांसी लगाकर जान दे रहा हूं।

दूसरा वीडियो: मम्मी हमें माफ कर देना, पापा तुम भी। सब लोग देख लेना जो भी हो। मैं परेशान होकर फांसी लगा रहा हूं। मम्मी…मम्मी…।

सचेंडी का रहने वाला सुनील राजपूत (22) चकरपुर सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था। उसके छोटे भाई ने सचेंडी थाने में तहरीर देकर चकरपुर सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार और सिपाही अजय यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उसने कहा, सुनील से दरोगा और सिपाही फ्री में सब्जी लेते थे। पैसे भी छीन लेते थे। मना करने पर उसे गाली देते और पीटते थे। इससे परेशान होकर सोमवार देर रात सुनील ने फांसी लगाकर जान दे दी।

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया, सुसाइड से पहले मृतक के 2 वीडियो सामने आए हैं। इसमें उसने चकरपुर सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल अजय यादव को मौत का जिम्मेदार बताया है। इसी आधार पर चौकी इंचार्ज और कॉन्स्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच कराई जा रही है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *