JOBS

बिना परीक्षा इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक में नौकरी का मौका, जानें कितनी होगी सैलरी?

Share News
4 / 100

IPPB Executive Jobs 2025, India Post Payment Bank Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक ने एग्‍जीक्‍यूटिव के पदों (Executive Posts) पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो भी अभ्‍यर्थी आवेदन करना चाहते हों, वह इन भर्तियों के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी ippbonline.com पर चेक की जा सकती है. इस बात का ध्‍यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है.

India Post Payment Bank Vacancy 2025: कितनी वैकेंसी और कैसे सेलेक्‍शन
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने एग्‍जीक्‍यूटिव के 51 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी का ग्रेजुएट होना जरूरी है. जहां तक उम्र की बात है, तो आवेदक की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(IPPB)की ओर से जारी नोटिफ‍िकेशन में बताया गया है कि इन पदों पर सेलेक्‍शन के लिए उम्‍मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि उनका सेलेक्‍शन स्नातक (Graduation) में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा, इसके बाद इंटरव्यू होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

India Post Payment Bank Jobs: कितने साल की होगी नौकरी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के पास आवेदन किए गए राज्य का अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate) होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. यह जरूरी नहीं कि अगर आप पात्रता मानदंडों को पूरा कर रहे हैं, तो इंटरव्यू के लिए बुलाया ही जाए. यह नियुक्‍तियां संविदा (Contract Period)पर होंगी. शुरूआत में ये नौकरियां एक साल के कॉन्‍ट्रैक्‍ट(Contract)पर होगी. काम के आधार पर इसे हर साल बढ़ाया जा सकता है, यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट अधिकतम तीन सालों के लिए होगा.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)की नौकरियों के लिए सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को ₹30,000 प्रति माह की सैलरी दी जाएगी, जिसमें कई डिडक्‍शंस (Statutory Deductions) भी शामिल होंगे. इसके अलावा आयकर अधिनियम (Income Tax Act) के तहत टैक्स कटौती भी होगी. उम्‍मीदवारों को सालाना इंक्रीमेंट(Annual Increment) और प्रदर्शन के आधार पर इंसिएंटिव्‍स (Incentives)भी मिलेगा.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)में निकली वैकेंसी के लिए अप्‍लाई करने के लिए SC/ST/PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹150,अन्य सभी उम्मीदवारों (सामान्य श्रेणी सहित) को ₹750 रुपये आवेदन शुल्‍क देना होगा.

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *