google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

कानपुर : LKG की बच्ची से वैन में अश्लीलता: मासूम बोली- ड्राइवर अंकल सुनसान जगह ले गए

4 / 100 SEO Score

कानपुर में स्कूल वैन में LKG की बच्ची के साथ ड्राइवर ने अश्लीलता की। गाड़ी सुनसान जगह ले जाकर उसके कपड़े उतारे। बैड टच किया। बुधवार दोपहर डरी-सहमी बच्ची घर पहुंची तो रोने लगी। मां से कहा- ड्राइवर अंकल ने मेरे साथ गंदी हरकत की। मुझे डराया कि घर में किसी से बताओगी तो तुम्हारे मम्मी-पापा को मार डालेंगे।

मां ने गुरुवार को बिठूर थाने में आरोपी वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ (24) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने देर रात ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बच्ची को अकेले लेकर स्कूल से निकला बच्ची की मां ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी 5 साल की बेटी इलाके के एक नामी स्कूल में LKG की छात्रा है। बुधवार दोपहर को जब वह घर लौटी तो बहुत डरी थी। पूछने पर रोने लगी।

बच्ची ने बताया कि स्कूल में छुट्‌टी हुई तो ड्राइवर आरिफ अंकल ने मुझे वैन में नहीं बैठाया। मुझे अकेले स्कूल में छोड़ दिया। सब बच्चों को घर छोड़ने के बाद वापस आए और अकेले मुझे वैन में बैठाया। इसके बाद अंकल ने सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी। मेरे साथ गंदी बात की।

बच्ची बोली- मैं चिल्लाई तो मुंह दबा दिया बच्ची ने बताया- अंकल ने मेरे आधे कपड़े भी उतार दिए। मैं चिल्लाई तो मुंह दबा दिया। मैंने अंकल को दांत काटा, तब वह डराने लगे। मुझे कहा कि घर में किसी को ये सब बताया तो मम्मी-पापा को मार डालेंगे। फिर तुम कभी उनसे नहीं मिल पाओगी। बच्ची की यह बात सुनकर परिजन दंग रह गए। इसके बाद बच्ची के माता-पिता बिठूर थाने पहुंचे और नारामऊ निवासी आरोपी वैन ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी।

ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया- आरोपी वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ के खिलाफ पॉक्सो, बच्ची से अश्लीलता समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को दबिश देकर आरोपी मोहम्मद आरिफ को पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

बच्ची के घर महिला पुलिस तैनात ACP कल्याणपुर ने बताया- बच्ची का बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। बच्ची और उनके परिवार की काउंसिलिंग भी की जा रही है। महिला पुलिस अफसर को परिवार के सहयोग में लगाया गया है। इससे कि परिवार किसी तरह का डर न महसूस करे।

4 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *