google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

कानपुर : मुस्लिम महिला BLO से बदतमीजी, FIR

यूपी में SIR को लेकर हलचल तेज है। कानपुर के आर्यनगर में एक महिला BLO शाहिदा परवीन से बदतमीजी की गई। आरोप है कि मोहम्मद नईम नाम का शख्स उन्हें परेशान कर रहा था। वह लोगों को बरगला रहा था। विरोध करने पर गाली-गलौज की। महिला की शिकायत पर बेकनगंज थाने में FIR दर्ज कर ली गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

वहीं, देवरिया के सलेमपुर में टीचर BLO मो.आफताब का गांव-गांव डुगडुगी बजाकर कह रहे हैं- ‘एसआईआर फॉर्म जमा कर दें, नहीं तो नाम कट जाएगा।’ आफताब रोपन छपरा गांव के कंपोजिट विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं।

मेरठ में मंगलवार देर रात BLO मोहित चौधरी ने जहर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। वे ICU में हैं। मुंडाली के मुरलीपुरा गांव के रहने वाले मोहित सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। मोहित की पत्नी ने बताया- सुपरवाइजर बार-बार मोहित को फोन कर परेशान कर रहे थे। सस्पेंड कराने की धमकी दे रहे थे।

कानपुर के आर्यनगर में एसआईआर एसआईआर कर रही महिला बीएलओ शाहिद परवीन से बदतमीजी हुई है। चमनगंज की रहने वाली शाहिदा ने बताया कि इलाके में रहने वाला मो. नईम उनसे एसआईआर फॉर्म ले गया था। कुछ समय बाद वह फॉर्म भरकर उन्हें दे भी गया था। जिसे उन्होंने ऑनलाइन सबमिट कर दिया। इसके बाद, मो. नईम उन्हें रोजाना बेवजह परेशान करता है। वह लोगों को बरगलाता था। रास्ते में रोककर अभद्रता की। विरोध करने पर गाली-गलौज की। महिला बीएलओ की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के बयान पर कहा, ‘राम गोपाल यादव अनुभवी नेता हैं और सपा सत्ता में 4 बार रही है लेकिन जब-जब चुनाव आयोग ने मतदाता सूची दुरुस्त करनी की बात की तब इन्होंने ध्यान नहीं दिया। चुनाव आयोग बस यही कर रहा है कि जो मर गया है लेकिन उसका नाम फिर भी लिस्ट में है तो उसका नाम हटा रही है….मतदाता का नाम एक ही स्टेट में हो गांव और शहर दोनों जगह न हो, तो इनका नाम एक ही जगह करने का काम कर रहा है। तो इसे ही लोग कह रहे है कि नाम काटा जा रहा है..कही कोई बेईमानी नहीं है सब ईमानदारी से हो रहा है…’

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *