कानपुर : लिव-इन में रह रही महिला की बेटी संग रेप
कानपुर, जाजमऊ में एक महिला ने लिव इन में रह रहे प्रेमी पर 13 साल की बेटी से रेप करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है प्रेमी एक साल तक बेटी से रेप की वारदात को अंजाम देता रहा, विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। जानकारी पर पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत की। मूलरूप से दिल्ली पश्चिमी नजबगढ़ पियाऊ धांसा मार्ग गोपाल नगर में रहने वाली महिला के मुताबिक करीब 15 साल पहले उसकी शादी विकास से हुई थी। दोनों के एक बेटा व एक बेटी है। 8 साल पहले पति ने छोड़ दिया था। बेटा पति ले गया , जबकि बेटी को लेकर जाजमऊ के जखई बाबा मोहल्ले में आकर किराए पर कमरा लेकर रहने लगी।
मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण के दौरान भेलपूरी का ठेला लगाने वाले अजीत नाम के युवक से मुलाकात हुई। कुछ दिन बातचीत के बाद उसके साथ लिव इन में रहने लगी। आरोप है कि जब वह काम पर जाती थी तो प्रेमी उसकी 13 साल की बेटी से शारीरिक संबंध बनाता।
आरोप है कि आरोपी एक साल तक बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम देता रहा। डरी-सहमी बेटी की आपबीती सुन पीड़िता ने थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपी अजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी का मेडिकल कराया गया है। वहीं पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगी है।

