कानपुर : दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में हंगामा, नाराज छात्रों ने कंप्यूटर-दरवाजे तोड़े
कानपुर में मंगलवार को दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सर्वर फॉल्ट के चलते सुबह पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ कर दी। सर्वर रूम में घुसकर छात्रों ने कंप्यूटर, कांच, दरवाजे, कुर्सियां, वायर तोड़ दिए।
नाराज छात्रों ने बताया- पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से थी, जबकि एंट्री सुबह 8.45 बजे से होनी थी। तय समय बीतने के बाद भी कॉलेज का मेन गेट नहीं खुला। गेट बंद रहने से बाहर खड़े सैकड़ों छात्र-छात्राएं नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।
कॉलेज प्रबंधन ने सर्वर में खराबी की बात कहकर छात्रों को इंतजार करने को कहा। फिर भनक लगी कि परीक्षा नहीं होगी। सुबह करीब 10.30 बजे तक न तो कोई लिखित सूचना चस्पा की गई और न ही परीक्षा रद्द होने को लेकर स्पष्ट जानकारी दी गई। इससे छात्र और भड़क गए। रोहित तिवारी ने बताया- कॉलेज के लैब में CPU ऑन थे। परीक्षा में कोई धांधली की जा रही है। कोई इलेक्ट्रिक की समस्या नहीं थी। महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर स्थित MGA कॉलेज में सैकड़ों छात्र कॉलेज का मेन गेट तोड़कर घुस गए। छात्रों ने परीक्षा प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए सर्वर रूम का गेट भी तोड़ दिया। वहां लगे कंप्यूटर सिस्टम खराब हो गए। कंप्यूटर, कांच, दरवाजा, कुर्सियां, इलेक्ट्रिक वायर तोड़े गए।
सर्वर ठप हो गया। बिजली काटनी पड़ी। हंगामे की सूचना पर नरवल SDM विवेक कुमार मिश्रा और ACP चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों को समझा कर किसी तरह शांत कराया और स्थिति पर नियंत्रण लाया।
SDM नरवल विवेक कुमार मिश्रा ने परीक्षा करा रही ईडिकुटी संस्था के सिटी हेड शुभम दीक्षित से बात की। शुभम दीक्षित ने बताया- मंगलवार को दिल्ली पुलिस की परीक्षाएं होनी थी, लेकिन टेक्निकल फॉल्ट होने से MGA कॉलेज में परीक्षा नहीं हो सकी। पहली शिफ्ट की परीक्षा को SSC द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसकी सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। शाम तक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड दोबारा अपलोड कर दिए जाएंगे। जिनमें परीक्षा की नई डेट और एग्जाम सेंटर होंगे।
वहीं, दूसरे और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा यशोदा नगर स्थित BNS कॉलेज में शिफ्ट कर दी गई। यहां MGA कॉलेज पहुंचे छात्रों को सिटी बस से फ्री में BNS कॉलेज ले जाया गया।

