google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोमाखान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

बागबाहरा (नायकराम ठाकुर), 26 जुलाई 1999 में भारत देश के वीर सपूतों द्वारा शत्रुओं को हराकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को धूल चटाई गई थी। इस युद्ध में शहीद हमारे जवानों को याद करते हुए नमन किया गया।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता श्री देवानंद वेदव्यास जी शिक्षक थे जी रिटायर्ड आर्मी मेन हैं।उन्होंने छात्र छात्राओं को विस्तृत रूप से सेना और सेना के विजय दिवस के बारे में अवगत कराया।सेना का सदा सम्मान की भावना हमेशा मन में रहनी चाहिए ।श्री मधुलाल गायकवाड ने छात्र छात्राओं को एनसीसी कैडेट्स के बारे में बताया और उन्हे सेना में जो वीरता का कार्य होता है उसे समझाया।शाला के प्राचार्य हीरासिंग नायक ने कारगिल विजय दिवस की बधाई के साथ अग्निवीर योजना के माध्यम से युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर उप प्राचार्य अनिरुद्ध साहू,कविता चंद्राकर,अंकिता व्यौहार,टोकेश्वरी धीवर,कुसुमलता साव आदि शिक्षकों के अलावा कक्षा 11 और 12 वी हिंदी माध्यम के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *