google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

कासगंज : भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन से मारपीट, ससुर गिरफ्तार

यूपी के फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन से मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को कासगंज में भाजपा सांसद की बहन को ससुर और दो देवरों ने बीच सड़क पीटा था। बाल खींचकर डंडे बरसाए थे।

सांसद की बहन ने दोपहर 3 बजे FIR दर्ज कराई। शाम 4 बजे पुलिस पहुंची। यह देखकर दोनों देवर फरार हो गए। जबकि आरोपी ससुर ने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में खुद को बंद कर लिया। 16 घंटे तक दो पुलिसकर्मी दरवाजे के पास खड़े रहे।

आरोपी को बाहर निकलने के लिए मनाते रहे। सोमवार सुबह 10 बजे आरोपी ससुर बाहर निकला। पुलिस उसे गिरफ्तार कर शहबर थाने ले गई।

इधर, सांसद की बहन रीना ने Media से कहा- ससुर लगातार दबाव बनाता था कि वह सांसद भाई से कहकर उन्हें विधायक की टिकट दिलवाएं, लेकिन मैंने अपने भाई से मदद नहीं मांगी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ससुर और देवर ने नहाते समय मेरा वीडियो बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर पीटा।

फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि जब से बहन की शादी की है, तब से पूरे परिवार का खर्चा उठा रहे हैं। उनकी बेटियों को पढ़ाया है। बहन नहाने जाती है तो ससुर उसका वीडियो बनाता है। अब क्या कहा जाए। कल ही पुलिस को बोला था गिरफ्तार करने के लिए, लेकिन कहा गया कि ताला नहीं तोड़ सकते। आज डीजीपी को फोन करना पड़ा तब उसे गिरफ्तार किया है।फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि जब से बहन की शादी की है, तब से पूरे परिवार का खर्चा उठा रहे हैं। उनकी बेटियों को पढ़ाया है। बहन नहाने जाती है तो ससुर उसका वीडियो बनाता है। अब क्या कहा जाए। कल ही पुलिस को बोला था गिरफ्तार करने के लिए, लेकिन कहा गया कि ताला नहीं तोड़ सकते। आज डीजीपी को फोन करना पड़ा तब उसे गिरफ्तार किया है।

मामला सहावर थाना क्षेत्र के अवंतीबाई नगर का है। सांसद की बहन रीना ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था- रविवार दोपहर 1 बजे मैं अपने बाथरूम में नहा रही थी, तभी मेरे देवर गिरीश और मेरे ससुर लक्ष्मण सिंह बाथरूम के रोशनदान से मेरा नहाते हुए वीडियो बना रहे थे।

मेरी नजर पड़ी तो मैंने इसका विरोध किया। दोनों ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद मेरे ससुर अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर नीचे आए। बोले- तुझे गोली मार देंगे। उन्होंने राइफल से मुझ पर हमला भी किया।

किसी तरह मैंने अपनी जान बचाकर घर से भागने की कोशिश की। तभी मेरे देवर राजेश ने धारदार चाकू से मुझ पर वॉर किया, जिससे मेरे हाथ में चोट भी आई। रीना का आरोप है कि घर से बाहर निकलते समय मेरे देवर गिरीश ने सरिए (लोहे की रॉड) से हमला किया, जिससे मुझे गंभीर चोटें आईं।

मैं बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर गली में पहुंची। यहां मेरे ससुर ने फिर से मोहल्ले वालों के सामने मुझे पीटा। जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों की मदद से मैं बच सकी। मैं दोपहर 3 बजे थाने गई। पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया।

सांसद की बहन से मारपीट का वीडियो सामने आया था। इसमें दिख रहा था कि ससुर ने सांसद की बहन को 4 सेकेंड में 5 डंडे मारे थे। वह खुद को बचाने के लिए इधर उधर भाग रही थीं। रीना सिंह के दोनों देवरों ने भी उनके साथ मारपीट की थी। एक ने बीच सड़क बाल पकड़कर खींचा। दूसरे देवर ने लोहे की रॉड से पिटाई की थी।

रीना के ससुराल वाले अवंतीबाई नगर में 3 मंजिला मकान में रहते हैं। ससुर सहावर के श्री गांधी इंटर कॉलेज में टीचर थे। अब वह रिटायर हो चुके हैं। वहीं पति शेखेंद्र लखनऊ में शिक्षा विभाग में संविदा पर काम करता है।

दोनों देवर गिरीश और राजेश बेरोजगार हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। रीना सिंह की शादी 17 साल पहले लक्ष्मण सिंह के बेटे शेखेंद्र सिंह से हुई थी। रीना के दो लड़कियां हैं। एक 6 साल की है, दूसरी 8 साल की है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *