कौशाम्बी : जिला जेल में कैदियों ने मनाई मकर संक्रांति
कौशाम्बी जिला कारागार में मंगलवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। जहां धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर सभी धर्मों के कैदियों ने कुंभ के पवित्र जल से स्नान किया। इस दौरान मुस्लिम कैदियों ने भी गंगाजल छिड़काव कर कलावा बांधा, जो सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण बन गया।
जेल अधीक्षक अजितेश कुमार के अनुसार, कारागार में विभिन्न राज्यों से आए लगभग 500 सजायाफ्ता कैदी हैं, जिनमें प्रतापगढ़, फतेहपुर, संभल, प्रयागराज, आजमगढ़, कानपुर के साथ-साथ महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना और चित्रकूट के बंदी भी शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान विशेष ध्यान रखते हुए 16 बीमार कैदियों को चिकित्सक की सलाह पर लड्डू का प्रसाद दिया गया। उन पर गंगाजल का छिड़काव किया गया। स्नान के बाद कैदियों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया। हवन-पूजन में भाग लिया और आरती में शामिल हुए। वातावरण ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर गंगे’ के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का समापन सभी कैदियों को लड्डू और खिचड़ी के प्रसाद वितरण के साथ हुआ।कैदियों ने सामूहिक रूप से