गाजियाबाद में दहेज के टॉर्चर से खाकी परेशान : महिला दरोगा ड्यूटी जाती तो पति कहता- वीडियो कॉल करो
गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला दरोगा खुद ससुराल वालों से टॉर्चर हो रहीं। उनका कहना है जब मैं ड्यूटी के लिए जाती हूं तो पति कहता है पहले वीडियो करो। दरोगा की पोस्टिंग झांसी में है। उनकी ससुराल गाजियाबाद में है। महिला की शादी 2020 में हुई थी। 2023 में उनकी नौकरी पुलिस विभाग में लगी।
महिला दरोगा के मुताबिक, ससुराल में उन्हें पीटा जाता है। दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। वर्दी पहनने के बाद उन्हें लगा कि अब सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज भी उन्हें इंसाफ के लिए थाने जाना पड़ता है। मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र का है।
जनवरी 2020 में हुई थी शादी महिला दरोगा मोदीनगर क्षेत्र की रहने वाली है। डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी को दी तहरीर में बताया कि मेरी शादी जनवरी 2020 में मोदीनगर की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, दोनों जेठ, जेठानी और ससुर दहेज मांगने लगे।
जबकि, मेरे पिता ने मेरी शादी गाजियाबाद में एक फॉर्म हाउस में की थी। अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। इसके बाद भी ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। ससुराल में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
बांझ कहकर गालियां दी जातीं महिला दरोगा ने बताया कि ससुराल में इस कदर मुझे प्रताड़ित किया जाता कि मैं बता भी नहीं सकती। मैं दरोगा हूं, उसके बाद भी मेरे साथ मारपीट की जा रही है। फिर दूसरी महिलाओं के साथ क्यो हो सकता है।
पति जब चाहता तब मुझे बेइज्जत कर देता। मारपीट करते हुए गालियां देता है। मेरे बच्चा नहीं हुआ तो बांझ और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। ऐसे गालियां, जिन्हें कोई सुन भी नहीं सकता। यह बात मैंने अपने मायके में भी बताईं।
महिला साल 2023 में यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर भर्ती हुईं। ट्रेनिंग के बाद यूपी के झांसी जिले में तैनाती हुई। महिला ने बताया कि जब 30 जुलाई 2023 को जब में छुट्टी आई तो मेरे पति और अन्य ससुरालियों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। जब मैंने अपने मायके में बताया तो सब ने यही कहा कि ससुराल है सब ठीक जाएगा।
कुछ समय बाद पति मुझ पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाने लगे। बोला कि हम नौकरी नहीं कराएंगे। जब भी मैं छुट्टी पर घर आती सभी लोग बोलते नौकरी छोड़ दो। मना करने पर मुझे पीटते।
जब-जब मैंने अपने पति से विरोध किया तो मुझे गला दबाकर मारने का प्रयास किया। पति धमकी देते हुए कहता है कि अगर तूने हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तेरी इज्जत न तो तेरे विभाग में न, तो तेरे गांव और न मोहल्ला में रह जाएगी।
महिला दरोगा ने बताया कि मुझे जान का खतरा है। मेरे साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। मेरे पति ने जान से मारने की धमकी दी है। कहा कि मैंने पहले भी एक युवक को को मारा था। 307 धारा लगी थी कुछ नहीं हुआ।
गाजियाबाद में महिला दरोगा ने उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी है। मोदीनगर थाने में दहेज अधिनियम और दूसरी धाराओं में पति और अन्य 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। महिला दरोगा की गाजियाबाद में ससुराल है, इसलिए यहीं पर केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे। उनके आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।