धनबाद : अवैध विदेशी शराब जब्त
धनबाद.एक्साइज विभाग की टीम ने हीरापुर प्रेम नगर में एक मकान में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया.छापामारी में 70 लीटर स्प्रिंट के अलावे ब्लेंडर प्राइड,मैकडॉवेल नंबर 1,8 पीएम की बोतले जब्त की गई है. एक्साइज विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस सुगियाडीह का रहने वाला सागर वर्णवाल नामक व्यक्ति किराया का मकान लेकर शराब का अवैध कारोबार चला रहा था,इस कारोबार में मकान मालिक की भी संलिप्त होने की आशंका है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया आगामी क्रिसमस पर्व औऱ नए साल को देखते हुए एक्साइज डिपार्टमेंट ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है औऱ यह अभियान निरंतर चलेगा।