google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

खामेनेई की अमेरिका को खुली धमकी, बोले- जबरन सीजफायर नहीं स्वीकार

Khamenei Video Massage: पश्चिम एशिया की जमीन इन दिनों आग उगल रही है. ईरान और इजरायल के बीच छठे दिन भी युद्ध जारी है और इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का सख्त संदेश सामने आया है. युद्ध के बाद पहली बार टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए खामेनेई ने कहा – “ईरान न तो झुकेगा, न ही जबरन थोपी गई शांति या युद्ध को स्वीकार करेगा.”

खामेनेई ने अपने संबोधन में कहा – “हमें आतंकवादी ज़ायोनिस्ट शासन को मज़बूत जवाब देना होगा. हम उन्हें कोई रहम नहीं दिखाएंगे.” इस वक्तव्य को उनके आधिकारिक X अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया है.यह बयान उस वक्त आया है जब इजरायली हवाई हमलों ने ईरान की राजधानी तेहरान को फिर से दहला दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहराबाद एयरपोर्ट के पास जिला 18 में हुई बमबारी में कम से कम 585 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हैं.
खामेनेई ने अमेरिका को लेकर भी सीधा संदेश दिया – “उन्हें जान लेना चाहिए कि ईरान कभी नहीं झुकेगा और अगर अमेरिका कोई हमला करता है, तो उसके परिणाम गंभीर और अपूरणीय होंगे.” यह बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका की ओर से लगातार ईरान पर युद्धविराम के लिए दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन ईरान की ओर से इसका जवाब सख्ती से दिया जा रहा है.

तेल अवीव पर ईरान की मिसाइलें
उधर, बुधवार तड़के ईरान की मिसाइलों ने इजरायल के तेल अवीव को भी निशाना बनाया. कई हिस्सों में धमाके हुए और भारी नुकसान की खबरें हैं. लगातार छठे दिन दोनों देशों के बीच हो रही बमबारी से पश्चिम एशिया का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो चुका है.

अमेरिका को उनकी चेतावनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान को परोक्ष रूप से धमकी दिए जाने और इस्लामिक गणराज्य के “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग के बाद आई है. ट्रुथ सोशल पोस्ट में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को चेतावनी दी कि तेहरान के आसमान पर उसका पूरा नियंत्रण है और खामेनेई के ठिकाने के बारे में भी जानकारी है.

ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा, “हम उसे खत्म नहीं करेंगे (मारेंगे!) – कम से कम अभी तो नहीं”. लेकिन हमारा धैर्य समाप्त हो रहा है”. इसके कुछ मिनट बाद ईरान से “बिना शर्त आत्मसमर्पण!” की मांग की.

खामेनेई ने क्या दिया जवाब?
इसके बाद खामेनेई ने जवाब दिया, “युद्ध शुरू हो गया है. अली ख़ैबर लौटता है”. इसके तुरंत बाद, उन्होंने घोषणा की, “हमें आतंकवादी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम इस शासन को कोई दया नहीं दिखाएंगे”.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *